
मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक ऑनलाइन लूडो गेम खेलने के दौरान एक महिला को गेम खेलते वक्त प्यार हो गया। महिला को प्यार ऐसा हुआ कि उसने अपने पति को ही रास्ते से ही हटाने की योजना बना डाली। महिला ने अपने लूडो लवर के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया।
बता दें कि, पुलिस को सूचना मिली थी कि पवन नामदेव की हत्या की गई है। उसी दौरान पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा दिया। जब पोस्टमार्टम कराया गया तो तब जाकर खुलासा हुआ कि पवन की हत्या गला घोंटकर की गई है। जिसके बाद पुलिस ने 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम बनाई है। पुलिस ने शक के आधार पर पत्नी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरा सच उगल दिया।
महिला का कहना है कि उसका इम्तियाज से उसे प्यार हो गया। उसने अपने 19 साल के भाई के साथ मिलकर 1-2 जून की दरमियानी रात पति को मारने का प्लान बनाया। लवर और उसके भाई घर के अंदर घुसे और कपड़े से मुंह दबाकर, फिर गले में रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
Updated on:
10 Jun 2024 06:56 pm
Published on:
10 Jun 2024 06:52 pm

बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
