कुलपा, परसोड़ी, बापड़ी के ग्रामीणों के अनुसार मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र राज्य सीमा के मध्य बाघ नदी है तथा इस नदी पर दोनों ही राज्यों के दर्जनों ग्राम के सैकड़ों किसान गर्मी के मौसम में आश्रित रहते हैं। इस वर्ष बारिश नहीं होने के कारण नदी किनारे बसे गांवों में पानी के समस्त जल स्त्रोत सूख चुके हैं, इस कारण किसानों के समक्ष फसल सिंचाई की विकराल समस्या खड़ी हो गई है।