शहर की नगरपालिका के सभापति और भाजपा कार्यकर्ता मानक बर्वे को भाजपा जिलाध्यक्ष रामकिशोर कावरे ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। संगठन अध्यक्ष के रूप में कावरे ने सभापति बर्वे से सवाल किया कि वार्ड 22 में पार्टी समर्थित प्रत्याशी के विरूद्ध षडयंत्र पूर्वक असहयोग एवं निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन कर प्रचार-प्रसार वे कर रहे हैं। भाजपा के वार्ड 22 के प्रत्याशी मनीष नेमा के विरुद्ध कार्य करना पार्टी विरोधी कृत्य है। नोटिस के रूप में इस सवाल का जवाब वह दो दिनों के भीतर पेश करें अन्यथा संगठन नियमानुसार कार्रवाई कर पार्टी से निष्कासित और पृथक करने की कार्रवाई करेगा।
नगरीय निकाय निर्वाचन के उपनिर्वाचन के दौरान मप्र आबकारी आयुक्त ने मदिरा दुकानों के संबंध में निर्देश जारी किए है। जिला आबकारी अधिकारी एसके उरांव ने बताया कि जिस वार्ड में चुनाव संपन्न होना है, उसी वार्ड की मदिरा दुकानें अन्य अनुज्ञप्ति मदिरा केंद्र मतदान समाप्त होने के 48 घंटे पूर्व से बंद रखा जाना है। इसी अवधि में शराब का क्रय-विक्रय पूर्णत: प्रतिबंधित किए जाने के निर्देश है। बालाघाट नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 22 में भी उपनिर्वाचन प्रक्रिया चल रही है। इस वार्ड में मदिरा दुकानें व अन्य अनुज्ञप्ति मदिरा केंद्र नहीं है। इसलिए 11 सितंबर बुधवार को बालाघाट नपा वार्ड 22 में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से समाप्ति तक शुष्क दिवस घोषित किया गया है। यानी 9 सितंबर शाम 5 बजे से 11 सितंबर मतदान समाप्ति तक आदेश लागू रहेगा।
फोकस पाइंट-
:- वार्ड 22 के पार्षद उपचुनाव में 1527 मतदाता करेंगे मतदान।
:- एमजीएम स्कूल और एमएलबी को बनाया गया मतदान केन्द्र।
:- चुनाव प्रचार का अंतिम दिन आज, नौ सितंबर को शाम पांच बजे थम जाएगा प्रचार।
:- एसडीएम कार्यालय के कोर्ट रूम में होगी वोटों की गिनती।
:- स्ट्रांग रूम भी एसडीएम कार्यालय में बनाया गया है।