25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आर सेटी में प्रारंभ हुआ महिला टेलर्स एवं ब्यूटी पार्लर प्रबंधन का प्रशिक्षण

महिला टेलर्स एवं ब्यूटी पॉर्लर प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 20 अगस्त को जिला पंचायत सीईटो रजनी सिंह द्वारा किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
आर सेटी में प्रारंभ हुआ महिला टेलर्स एवं ब्यूटी पार्लर प्रबंधन का प्रशिक्षण

आर सेटी में प्रारंभ हुआ महिला टेलर्स एवं ब्यूटी पार्लर प्रबंधन का प्रशिक्षण

बालाघाट. सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बालाघाट एवं दीनदयाल अन्त्योदय योजना मप्र राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के संयुक्त तत्वाधान में महिला टेलर्स एवं ब्यूटी पॉर्लर प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 20 अगस्त को जिला पंचायत सीईटो रजनी सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सेन्ट आर सेटी के डॉयरेक्टर एसआर धुर्वे एवं वित्तीय साक्षरता परामर्श दाता डीके श्रीवास्तव द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। डॉयरेक्टर के द्वारा आर सेटी के बारे मे विस्तृत जानकारी दी एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया।
इस अवसर पर सीईओ रजनी सिंह द्वारा प्रशिक्षणार्थीयों को सशक्तीकरण के संबंध में उनका उत्साह वर्धन एवं लाभ के बारे में जानकारी दी गई एवं प्रत्येक क्षेत्रों में जागरुक रहने कहा गया। जिससे ग्राम और देश की उन्नति हो सके। उन्होंने ब्यूटी पार्लर प्रबंधन के प्रशिक्षणार्थियों को प्राकृतिक सौंदर्य सामाग्री का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने क्षेष्ठ कम से कम 10 प्रशिक्षणार्थीयों का चयन कर आवश्यकतानुसार उन्हें शासकीय योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता उपलब्ध करायी जाएगी।
इस अवसर पर दिगम्बर भोयर अग्रणी जिला प्रबंधक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, ओम प्रकाश बेदुआ जिला परियोजना प्रबंधक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं सुनिल उइके जिला प्रबंधक स्कील उपस्थित रहे। ओम प्रकाश बेदुआ द्वारा कहा गया कि मिशन का उद्देश्य केवल समूह तक ही सीमित नहीं है। बल्कि उनके परिवार का आर्थिक विकास भी इसमें शामिल है। सभी उपस्थित अतिथियों द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को एकाग्र होकर प्रशिक्षण लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मोहित शर्मा कार्यक्रम समन्वयक द्वारा किया गया। उन्होंने अतिथियों को 30 दिवसीय प्रशिक्षण संबंधी विस्तृत जानकारी दी।