22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Trains Canceled-इतवारी से तिरोड़ी, बालाघाट, रीवा-इतवारी ट्रेनों को किया रद्द

नागपुर रेल मंडल ने बालाघाट के तिरोड़ी से तुमसर, इतवारी से तिरोड़ी, इतवारी से बालाघाट और रीवा-इतवारी यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ट्रेनों के परिचालन को रद्द करने के आदेश भी जारी कर दिए है। बालाघाट. नागपुर रेल मंडल ने बालाघाट के तिरोड़ी से तुमसर, इतवारी से तिरोड़ी, इतवारी से बालाघाट और रीवा-इतवारी […]

2 min read
Google source verification
ट्रेनों को किया रद्द

ट्रेनों को किया रद्द

नागपुर रेल मंडल ने बालाघाट के तिरोड़ी से तुमसर, इतवारी से तिरोड़ी, इतवारी से बालाघाट और रीवा-इतवारी यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ट्रेनों के परिचालन को रद्द करने के आदेश भी जारी कर दिए है।

बालाघाट. नागपुर रेल मंडल ने बालाघाट के तिरोड़ी से तुमसर, इतवारी से तिरोड़ी, इतवारी से बालाघाट और रीवा-इतवारी यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ट्रेनों के परिचालन को रद्द करने के आदेश भी जारी कर दिए है।
जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेलखंड के बीच में तीसरी लाइन को कलमना रेलवे स्टेशन से जोडऩे का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। इस इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य 4 से 13 अगस्त तक और नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य 14 से 19 अगस्त तक किया जाएगा। राजनांदगांव-नागपुर तीसरी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत 228 किलोमीटर के इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाडिय़ों को रद्द किया गया है। वहीं कुछेक गाडिय़ों को गंतव्य से पहले समाप्त व रवाना किया जाएगा। जिसके आदेश शुक्रवार को नागपुर रेल मंडल ने जारी किए है।
विभाग से जारी आदेश अनुसार 7 से 19 अगस्त तक नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली ट्रेन क्रमांक 08281 इतवारी-तिरोडी मेमू स्पेशल, तिरोडी से छूटने वाली ट्रेन क्रमांक 08284 तिरोडी-तुमसर मेमू स्पेशल रद्दरहेगी। इसी प्रकार 8 से 20 अगस्त तक तिरोडी से छूटने वाली ट्रेन क्रमांक 08282 तिरोडी-इतवारी मेमू स्पेशल 8 से 20 अगस्त तक, तुमसर से छूटने वाली ट्रेन क्रमांक 08283 तुमसर-तिरोडी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी। वहीं 7 से 19 अगस्त तक इतवारी से छूटने वाली ट्रेन क्रमंाक 08714 इतवारी-बालाघाट मेमू स्पेशल, 7 से 19 अगस्त तक बालाघाट से छूटने वाली ट्रेन क्रमांक 08715 बालाघाट-इतवारी मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी। इसी प्रकार 13, 15, 16 और 18 अगस्त तक रीवा से छूटने वाली 11756 रीवा-इतवारी एक्सप्रेसए 14, 16, 17 व 19 अगस्त तक, इतवारी से छूटने वाली ट्रेन क्रमांक 11755 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 7, 10, 12, 14, 17 व 19 अगस्त तक रीवा से छूटने वाली ट्रेन क्रमांक 11754 इतवारी एक्सप्रेसए 8, 11, 13, 15, 18 व 20 अगस्त तक, इतवारी से छूटने वाली ट्रेन क्रमांक 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।