
आदिवासी कोल समाज ने मनाया सबरी माता जयंती
बालाघाट. आदिवासी कोल समाज विकास समिति भरवेली द्वारा २४ फरवरी को सबरी माता जयंती हर्षोल्लास के साथ उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर सामूहिक विवाह सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। जिसमें तीन जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में दिसहाजी कठौते, दिनेश रौतेल शामिल रहे।
कार्यक्रम में दौरान तीन जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। कार्यक्रम दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ गौरीशंकर रौतिया, मगनसिंह भुमिया, गणेश कोल, हरीलाल कोल, गुलाबसिंह कोल, रज्जू कठौते, लखन कठौते, नितिन, जगतलाल कठौते, प्रभा कठौते, संध्या कठौते, नर्मदा, निर्मला, पुनियाबाई, गीताबाई कठौते सहित अन्य शामिल रहे। इस दौरान अतिथियों ने कहा कि अपना समाज अलग-अलग बंटा हुआ है इसे एक सूत्र में पिरोने सभी को प्रयास किया जाना चाहिए। समाज में शिक्षा का प्रचार-प्रसार करें लोग शिक्षित होगे तो समाज का विकास होगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्वजातीयजन शामिल रहे। इसे एक सूत्र में पिरोने सभी को प्रयास किया जाना चाहिए। समाज में शिक्षा का प्रचार-प्रसार करें लोग शिक्षित होगे तो समाज का विकास होगा
Published on:
26 Feb 2020 07:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
