
दो महिलाओं ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
बालाघाट. जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में रविवार को दो महिलाओं ने आत्महत्या कर ली। पहली घटना लालबर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम बल्लाहरपुर की तो दूसरी घटना बैहर थाना क्षेत्र के ग्राम बोदा की है। दोनों ही मामलो में पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
लालबर्रा थाना के एएसआइ जे झारिया से मिली जानकारी के अनुसार बल्लाहरपुर निवासी धनवंता (38) ने रविवार को कीटनाशक का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्रवाई की। शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि परिजनों के अनुसार धनवंती मानसिक रुप अस्वस्थ्य थी। पिछले तीन-चार माह से वह टाइफाइट से पीडि़त थी। परिजनों ने संभावना जताई है कि इसी के चलते उसने कीटनाशक का सेवन कर लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
इसी तरह बैहर थाना क्षेत्र के ग्राम बोदा निवासी सुनीता पति शक्ति कुमरे (28) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की। शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया। एसआइ फुलकली तिलगाम ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार सुनीता ने फांसी लगाकर ही आत्महत्या की है। हालांकि, उसने आत्महत्या क्यों की है, इसकी जांच की जा रही है। इस मामले में परिजनों के बयान भी लिए जा रहे हैं।
Published on:
16 Oct 2022 09:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
