19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनूठा विरोध प्रदर्शन- पीडि़त मानवता की सेवा के लिए पटवारियों ने किया रक्तदान

12 वें दिन भी जारी रही पटवारियों की हड़तालबालाघाट, बैहर मुख्यालय में हुआ आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
08_balaghat_103_1.jpg


बालाघाट. शासन का ध्यान आकर्षित कराने के लिए पटवारियों ने अनूठा विरोध प्रदर्शन किया है। पीडि़त मानवता की सेवा के लिए पटवारियों ने तहसील कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान कर शासन का ध्यान आकर्षित कराया। यह आयोजन बालाघाट और बैहर मुख्यालय में हुआ है। वेतन विसंगति सहित अन्य मांगों को लेकर 28 अगस्त से पटवारी हड़ताल पर हैं। 12 दिन भी पटवारियों की हड़ताल जारी रही। यह प्रदर्शन मध्यप्रदेश पटवारी संघ के आव्हान पर जिला मुख्यालय और बैहर ब्लॉक में किया गया। इस दौरान 72 यूनिट रक्तदान किया गया।
बालाघाट मुख्यालय में पटवारी संघ जिलाध्यक्ष अरूण बिरनवार और संघर्ष समिति संयुक्त मोर्चा अध्यक्ष शिफिल धमगाहे के नेतृत्व में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। संघर्ष समिति संयुक्त मोर्चा जिलाध्यक्ष शिफिल धमगाहे ने बताया कि बालाघाट और बैहर में 72 यूनिट रक्तदान किया गया। जिलाध्यक्ष अरुण बिरनवार ने बताया कि 28 अगस्त से ग्रेड-पे, वेतन विसंगति सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदेश के सभी पटवारी हड़ताल पर है। सरकार से हमारी मांग है कि उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेकर उसका निराकरण करें। उन्होंने कहा कि हड़ताली पटवारी रचनात्मक कार्यों के माध्यम से सरकार का ध्यान आकर्षित कराने का प्रयास कर रहे हैं। सभी पटवारी शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके पूर्व तिरंगा रैली निकाली गई। सद्बुद्धि यज्ञ किया गया।
सोमवार को होगा सुंदरकांड
जिला अध्यक्ष बिरनवार ने बताया कि शासन को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए सोमवार को संगीतमय सुंदरकांड किया जाएगा। इसके बाद भी सरकार मांगों का निराकरण नहीं करती है तो बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।
----------------------