बालाघाट/खैरलांजी. खैरलांजी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भौरगढ़ में वैनगंगा नदी में डूबने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। सूचना मिलने पर होमगार्ड, एसडीइआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। घंटों मशक्कत करने के बाद शव को बाहर निकाला। खैरलांजी पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को बरामद किया। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे ग्राम भौरगढ़ निवासी लक्ष्मीनारायण भंडारकर (55) वैनगंगा नदी में डूब गया था। घटना की सूचना खैरलांजी पुलिस को दी गई। खैरलांजी पुलिस ने होमगार्ड, एसडीइआरएफ की टीम को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। वैनगंगा नदी के पानी में डूबे व्यक्ति का रेस्क्यू शुरु किया। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम को शाम लगभग 4 बजे लक्ष्मीनारायण का शव मिला। रेस्क्यू टीम ने शव को खैरंलाजी थाना पुलिस को सौंप दिया। जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई खैरलांजी पुलिस ने की। रेस्क्यू के दौरान होमगार्ड, एसडीइआरएफ से टीम प्रभारी फागूलाल नेवारे, हीरालाल टेकाम, अशोक चौधरी, योगेश बघेल, कुलदीप दुबे, रमेश लिल्हारे, गोवर्धन पालेवार, करण सिंह वल्के, देवेंद्र गेडाम सहित अन्य का योगदान रहा है।