31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मछली पकडऩे गया ग्रामीण वैनगंगा नदी में डूबा

गायखुरी घाट की घटनाचार घंटे की मशक्कत के बाद भी नहीं मिला ग्रामीण

less than 1 minute read
Google source verification
मछली पकडऩे गया  ग्रामीण वैनगंगा नदी में डूबा

मछली पकडऩे गया ग्रामीण वैनगंगा नदी में डूबा

बालाघाट. ग्रामीण थाना नवेगांव अंतर्गत गायखुरी चिमनीटोला निवासी राजेन्द्र ठाकुर (55) वैनगंगा नदी में डूब गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्रवाई की। वहीं गोताखोरों की मदद से पानी में डूबे व्यक्ति की तलाश की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिल पाया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सहित बड़ी संख्या भी ग्रामीण मौके पर पहुंचे थे।
ग्रामीण थाना नवेगांव के एएसआइ सदानंद भारद्वाज ने बताया कि राजेन्द्र ठाकुर बुधवार को अपने नाती शुभम के साथ वैनगंगा नदी पर मछली मारने गया था। बुधवार को दोपहर करीब तीन बजे मछली पकडऩे के दौरान उसकी छड़ी झाड़ी में फंस गई। जिसे निकालने के लिए वह पानी में उतरा। लेकिन नदी में गहराई और पानी का बहाव अधिक होने के कारण वह बाहर नहीं निकल पाया। इस दौरान राजेन्द्र ने तैरकर बाहर निकलने का काफी प्रयास किया। लेकिन कुछ देर बाद वह थक गया। थकने के कारण वह पानी में डूब गया। पानी में एक व्यक्ति की डूबने की सूचना पर नवेगांव पुलिस मौके पर पहुंची। राजेन्द्र की तलाश की। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सहित बड़ी संख्या भी ग्रामीण मौके पर पहुंचे थे। उल्लेखनीय है कि वैनगंगा नदी में आए दिन हादसे हो रहे हैं। बावजूद इसके लोग बड़ी संख्या में मछली मारने के लिए जाते हैं।
गोताखोरों की मदद से की जा रही तलाश
वैनगंगा नदी में डूबे व्यक्ति की तलाश गोताखोरों की मदद से की जा रही है। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद भी व्यक्ति का कहीं कोई सुराग नहीं मिल पाया था।

Story Loader