21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मतदाता जागरुकता बाइक रैली-अधिकारियों, कर्मचारियों ने बाइक रैली निकालकर किया नगर भ्रमण

शहरवासियों को दिया मतदाता जागरुकता का संदेश

2 min read
Google source verification
17_balaghat_128.jpg


बालाघाट. मंगलवार को शहर के मुख्य मार्गों पर एक अलग ही नजारा देखने मेें आया। दरअसल, जिला निर्वाचन कार्यालय ने मतदाता जागरुकता बाइक रैली का आयोजन किया। रैली उत्कृष्ट विद्यालय से प्रारंभ हुई। नगर भ्रमण के बाद रैली पुन: स्कूल पहुंचकर समाप्त हो गई। रैली में शामिल एनआरएलएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने मतदाता जागरुकता का संदेश दिया। मोटर साइकिल रैली में बुलेट से आगे स्कूटी रही और मतदान करने का संदेश प्रसारित किया। इस बाइक रैली का नेतृत्व स्वयं स्वीप नोडल अधिकारी व जिपं सीईओ डीएस रणदा ने किया। रैली में वे बुलेट पर सवार होकर शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए पुन: उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचे। इसके अलावा रैली में एडीएम ओपी सनोडिया, एसडीएम व रिटर्निंग अधिकारी गोपाल सोनी, सीएसपी भी शामिल रहे। इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं सभी को निष्पक्ष मतदान करने की शपथ भी दिलाई।
दिव्यांग मतदाता भी नहीं रहे पीछे
इस रैली में दिव्यांग मतदाता भी शामिल हुए। पीडब्ल्यूडी के स्वीप आइकॉन घोड़ेश्ववर दिव्यांग मतदाताओं के साथ अपने-अपने तीन पहियां वाहनों से पहुंचे। वे भी इस रैली में शामिल होकर मतदान करने का आव्हान करते देखे गए। रैली में शामिल दिव्यांग मीनाक्षी पटेलिया ने अपने हाथों में बैसाखी लेकर तीन पहिया वाहन पर बैठकर मतदाताओं को जागरुक करने में अपनी भूमिका निभाई।

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट मुख्यालय में 17 अक्टूबर को बैंक सीईओ आरसी पटले की प्रमुख उपस्थिति में बैंक अधिकारी, कर्मचारियों ने मतदाता जागरुकता की शपथ ली। इस दौरान प्रबंधक लेखा पी जोशी, विपणन अधिकारी राकेश असाटी, फील्ड अधिकारी राजेश नगपुरे, सीमा दुबे, अन्नमा हरपाल, अनिरुद्ध वागदे, लता गौतम, सारंग बिसेन, अमरेश परिहार, सतीश कोरी, प्रतीक कुंडले, रौनक चौकसे, संजय घुले, नेहा मंडलोई, नेहा माहुले, राजनंदनी परिहार, सीमा खेरवार, रुपचंद लिल्हारे, देवीचंद राहंगडाले, अशोक नेमा, धनेंद्र कटरे, देवेंद्र बोपचे, श्वेता सोनगड़े सहित अन्य मौजूद रहे। बैंक सीईओ पटले ने बताया कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट की सभी 19 शाखाओं, 126 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों, राशन दुकानों में मतदाता जागरुकता अभियान अंतर्गत मतदाता शपथ और चौपाल कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।