
बालाघाट/बैहर. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के नवाचार ने मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का एक नया स्वरुप प्रस्तुत किया है। यह पहला अवसर है जब कान्हा टाइगर रिजर्व से करीब 15 किमी तक जिप्सी के माध्यम से जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। जिप्सी रैली का कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा, एसपी समीर सौरभ ने नेतृत्व किया। जिप्सी पर सवार होकर हाथों में तख्तियां लेकर मतदान का संदेश दिया।
रविवार को बैहर स्थित मुक्की गेट से बैहर नगर तक यह जागरुकता रैली निकाली गई। इस दौरान जिप्सी में बैठे बैगा जनजाति समुदाय के नागरिकों ने परम्परागत वेशभूषा धारण कर संगीत के साथ मतदान करने की अपील की। बैहर नगर में प्रवेश के बाद स्थानीय बस स्टैंड पर जनसमुदाय को मतदान की शपथ भी दिलाई गई। इससे पूर्व मुक्की गेट से प्रारम्भ हुई रैली को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि जिप्सी एसोसिएशन के सहयोग से कान्हा टाइगर रिजर्व से रैली निकालने का सीधा सा संदेश है, सभी को 17 नवंबर को सुबह 7 से 3 बजे के बीच मतदान करना है। स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए सभी जुटे हुए है। पहले भी यहां के मतदाताओं ने मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है। इस बार भी वही उत्साह दिखाते हुए मतदान करें। मतदाताओं के स्वागत के लिए सभी मतदान केन्द्रों को सजाया गया है। केंद्रों तक पहुंचने के लिए सडक़ भी बनाई गई है। स्वीप नोडल अधिकारी व जिपं सीईओ डीएस रणदा ने कहा कि मतदान केंद्रों को एक ही रंग में रंगा गया है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएं दी जा रही है। रैंप के अलावा व्हील चेयर रखी गई है। इसके अलावा कार्यक्रम को एसडीएम व आरओ विवेक केवी, एसडीओपी अरविंद ने भी संबोधित किया। इस दौरान बैहर जनपद सीईओ मरावी, बिरसा सीईओ, स्व सहायता समूह की महिलाओं के अलावा ग्रामीण, पर्यटक व अन्य मौजूद थे।
Published on:
22 Oct 2023 10:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
