23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखंड सौभाग्यवती की कामना लिए महिलाओं ने रखा निर्जला व्रत

तीज पर्व पर गौर निकालकर विधि-विधान से की पूजा-अर्चना

2 min read
Google source verification
अखंड सौभाग्यवती की कामना लिए महिलाओं ने रखा निर्जला व्रत

अखंड सौभाग्यवती की कामना लिए महिलाओं ने रखा निर्जला व्रत

बालाघाट. सुहागिन महिला ने अपने पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य और अखंड सौभाग्यवती की कामना लिए मंगलवार को निर्जला व्रत रखा। वहीं अविवाहित कन्याओं ने अच्छे वर की प्राप्ती के लिए विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। शहर मुख्यालय सहित जिले में यह पर्व पूरी आस्था के साथ मनाया गया।
यह व्रत इस बार 29 अगस्त रात्रि 12 बजे से प्रारम्भ होकर 31 अगस्त की सुबह फुलेरा, गौर और पूजन सामग्री के विसर्जन के साथ ही व्रत का समापन होगा। मंगलवार को सुहागिन महिलाओं ने प्रात: काल नदी की रेत से गौर निकाल कर शिव पार्वती बनाकर विधि-विधान से पूजा अर्चना की। वहीं व्रतधारी महिलाओं सहित अन्य ने रात्रि में शिव पार्वती की पूजा की। रतजगा कर भजनों की प्रस्तुति दी। सुहागिन महिलाओं ने बताया कि कालांतर में माता पार्वती ने घोर तपस्या कर निर्जला उपवास से भगवान शिव को प्रसन्न कर उन्हें प्राप्त किया था। तभी से यह उपवास हरितालिका के नाम से प्रसिद्ध हुआ। हरितालिका शुरू होने के पूर्व रात्रि से ही महिलाएं उपवास प्रारंभ कर देती हैं और प्रात: सभी व्रत धारी महिलाएं घाट पर जाकर गौरी पूजन व आरती करती है। इसके बाद घर में आकर विभिन्न प्रकार के फूलों से मंडप सजाया जाता है, जिसे फुलेरा बांधना भी कहा जाता है। मंडप के नीचे शिवजी की पूजा विधि विधान के साथ दूध, दही, फल-फूल पकवान से किया जाता है। इस दिन और रात की पूजा में सभी पहर में भगवान शिव जी की पूजा व आरती की जाती है।
बिरसा में भी महिलाओं ने की पूजा-अर्चना
बिरसा मुख्यालय सहित क्षेत्र में सुहागिन महिलाओं ने तीज पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। महिलाएं पूरी रात्रि जागरण भजन गाकर रत जगा की। बिरसा में कमला ठाकुर, गौरी गिरी, दीपिका शर्मा, संध्या श्रीवास, ममता निमजे सहित सभी सुहागिन महिलाओं ने यह व्रत रखा है। व्रतधारी महिलाओं ने बताया कि अपने परिवार की सुख-सुविधा, संपन्नता, पति की लंबी आयु की प्रार्थना के साथ तीज का उपवास किया जाता है। इस दिन राम दातुन करने का विधान है। दूसरे दिन पूजा अर्चना आरती के बाद फुलेरा का विसर्जन किया जाता है और महिलाएं आपस में प्रसाद वितरण कर प्रसाद ग्रहण कर इस उपवास को पूरा करती है।
लालबर्रा में भी हुआ आयोजन
लालबर्रा मुख्यालय सहित समीपस्थ ग्राम अमोली, बेहरई व अन्य ग्रामों में भी सुहागिन महिलाओं ने हरतालिका वृत बड़े ही आस्थापूर्वक मनाया। सुहागिन महिला माया पटले ने बताया कि तीजा का वृत निर्जला व्रत रखा जाता है। जिसमें एक दिन पहले से ही पानी नहीं पिया जाता है। यह व्रत स्त्रियों के जीवन में बहुत ही महत्व रखता है। इस दौरान वंदना सचिन कुर्वे, सीमा राकेश अवधिया, साधना मुकेश अवधिया, रामदुलारी राजेश अवधिया, कामिनी कमल गुप्ता, सिंपी धरम दुलारे, सोनम रवि दुलारे, सुमन श्याम दुलारे, सलोनी सुनील, कला मधुसुदन यादव, भारती राहुल अवधिया सहित अन्य ने पूजा-पाठ की।