बालाघाट. लांजी क्षेत्र के ग्राम कारंजा में शराब दुकान के सामने गत दिवस एक बाइक चालक ने पैदल चल रहे युवक को ठोस मार घायल कर दिया था। वहीं स्वयं से भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज के दौरान चालक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कारंजा निवासी मुकेश पिता रामदास मटाले (26) जो कि 22 मार्च को बाइक क्रमांक एमपी 50 जेड ए 0299 से निकला। शाम को कारंजा शराब दुकान के आगे बाइक अनियंत्रित होने से पैदल टहल रहे लोकेश पिता युवराज शिवणकर (19) से जा टकराया था। इस दुर्घटना में मुकेश और लोकेश दोनों घायल हो गए थे। चालक मुकेश के सर, मुंह में गंभीर चोट आई थी। वहीं लोकेश के सर, पैर में चोट आने से दोनों को उपचार के लिए गोंदिया में भर्ती किया गया था। चालक मुकेश को गंभीर चोट होने से उपचार के दौरान 25 मार्च की शाम उसकी मौत हो गई। लांजी पुलिस ने 26 मार्च को पंचनामा कार्रवाई कर शव का पीएम करवाकर परिजनों को शव सौंपा दिया। कारंजा की छोटी बाघ नदी में मुकेश का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं लोकेश शिवणकर का इलाज जारी है।