
बेल्थरारोड से अब मुंबई और पुणे का सफर होगा आसान, 7 नई ट्रेन का होगा ठहराव
सलेमपुर सांसद रवींद्र कुशवाहा की पहल पर बलिया जिले के लोगों को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। बेल्थरारोड स्टेशन से अब मुंबई और पुणे का सफर आसान हो जाएगा। बेल्थरारोड, सलेमपुर और भटनी रेलवे स्टेशन पर अब इस रूट की पुणे, दुर्ग और लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन रुकेगी। सलेमपुर सांसद रवींद्र कुशवाहा की पहल पर सात ट्रेनों को सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र में ठहराव को हरी झंडी मिल गई है।
सांसद रवींद्र कुशवाहा की नई दिल्ली में हुए शिष्टाचार भेंट के दौरान रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से ट्रेनों के ठहराव के लिए निवेदन किया था। रेल मंत्री ने तत्काल सभी सात ट्रेनों के ठहराव को मंजूरी दे दी।
बेल्थरारोड से अब मुंबई और पुणे का सफर आसान हो जाएगा। बेल्थरारोड, सलेमपुर और भटनी रेलवे स्टेशन पर अब इस रूट की पुणे, दुर्ग और लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन रुकेगी।
अब लोकमान्य तिलक टर्मिनस और गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस बेल्थरारोड में रुकेगी। नौतनवा एक्सप्रेस और लोकमान्य तिलक- छपरा गोदान एक्सप्रेस का ठहराव अब सलेमपुर में हो गया है। इन दोनों ट्रेनों का ठहराव पहले से ही बेल्थरारोड में था। वहीं, ग्वालियर- बरौनी एक्सप्रेस का ठहराव भाटपाररानी, अहमदाबाद- गोरखपुर एक्सप्रेस का ठहराव भटनी और छपरा- वाराणसी एक्सप्रेस का ठहराव रेवती रेलवे स्टेशन पर होगा। इन ट्रेनों के ठहराव से जनता को काफी सहूलियत होगी।
Published on:
20 Sept 2023 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबलिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
