बलिया

Ballia News: सावधान! यूपी के इस जिले में 72 घंटे में 74 की मौत, हीटवेव ने मचा दिया कोहराम

Ballia News: हीटस्ट्रोक से बलिया में तीन दिनों में हीट स्ट्रोक से 74 लोगों की जान जा चुकी है। मौतों की संख्या ने दिल दहला कर रख दिया है। बलिया जिले में पिछले दो दिनों से लगतार तापमान 43-44 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चल रहा है  

2 min read
Jun 17, 2023
Ballia News

Ballia News: प्रदेश में पिछले कई दिनों से गर्मी का प्रकोप जारी है। आसमान से आग उगलते धूप का प्रकोप इतना विकराल हो गया है कि अब लोगों की जान मुश्किल में पड़ रही है। प्रचंड गर्मी और लू के बीच यूपी के बलिया जिला अस्पताल से आने वाले मौत के आंकड़े भयावह हैं। आकंड़ों के अनुसार, बीते तीन दिनों में हीट स्ट्रोक से 74 लोगों की जान जा चुकी है। मौतों की संख्या ने दिल दहला कर रख दिया है। बलिया जिले में पिछले दो दिनों से लगतार तापमान 43-44 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चल रहा है। डायरिया और लू के मरीजों से सरकारी व निजी अस्पताल के बेड फुल हो गए हैं। बलिया जिला अस्पताल की इमरजेंसी में आने वाले अधिकतर मरीजों की मौत हो जा रही है। बता दें कि शुक्रवार सुबह से देर रात तक 25 मरीजों की मौत हुई। इस सप्ताह सबसे अधिक मौत हुई, जो 31 थी।

एक सप्ताह में बलिया जिले में हीट स्ट्रोक से 101 मौत हुई है
जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्डों में भर्ती मरीजों की अचानक मौत की संख्या अधिक हो जाने के कारण नि:शुल्क शव वाहन तक नहीं मिले। लोगों को अपनी निजी गाड़ियों से शव लेकर जाना पड़ा। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, एक सप्ताह में बलिया जिले में हीट स्ट्रोक से 101 मौत हुई है। कर्मचारियों के अनुसार, कोरोना संक्रमण के दौरान भी एक दिन में इतनी मौतें नहीं हुई थीं।

50 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग सबसे ज्यादा मौत की चपेट में आ रहे
गंगा घाटों पर पूरी रात चिता की आग शांत नहीं हो रही है। 50 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग सबसे ज्यादा मौत की चपेट में आ रहे हैं। अचानक मौत के आंकड़ों में इजाफा होने से अस्पताल प्रशासन में खलबली मची है। आनन-फानन में इमरजेंसी कक्ष, इमरजेंसी वार्ड सहित अन्य वार्डों में कूलर और एसी लगवाए गए हैं। इसके बाद मरीजों को कुछ राहत मिल रही है। चिकित्सक लोगों को हीट स्ट्रोक से बचाव के उपाय बता रहे हैं। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. दिवाकर सिंह ने कहा कि भीषण गर्मी के कारण अचानक डायरिया, हीट स्ट्रोक, तेज बुखार, सांस की समस्या वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई है। मरीज समय से चिकित्सक सुविधा न मिलने के कारण हालत खराब होने पर अस्पताल पहुंच रहे हैं। इससे इलाज के बाद भी हालत में सुधार नहीं हो पा रहा है।

बलिया जिला अस्पताल से आए मौत का आंकड़ा
10 जून - 07
11 जून - 05
12 जून --07
13 जून - 17
14 जून - 18
15 जून - 31
16 जून - 25

Published on:
17 Jun 2023 03:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर