Akhilesh Yadav Tweet: उतर प्रदेश में आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या और उनके उत्पात के चलते एक किसान को कथित तौर पर दो घंटे तक पेड़ पर चढ़े रहने पड़ा। वीडियो वायरल होने पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है।
गोवंशों का आतंक प्रदेश के कई जिलों में लगातार बढ़ता जा रहा है, इसी आतंक से बलिया के कई गांव परेशान हैं। इसी सिलसिले में एक घटना घटी जो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई। दरअसल किसान का सांड से डर कर एक पेड़ पर चढ़ जाने और फिर सांड के जाने के इंतजार में पेड़ पर ही दो घंटे बैठे रहने का मामला सामने आया है।
इस घटना के बाद शनिवार को आवारा पशुओं की समस्या को लेकर अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों को गोवंश से बचाने के लिए राज्य में एक विशेष पुलिस बल की जरूरत है। जिसका काम जनता को सांड के हमलों से बचाने के लिए होगा। गौरतलब है कि आवारा मवेशियों द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाने और लोगों पर हमला करने की समस्या 2022 के यूपी विधानसभा चुनावों में एक प्रमुख चुनावी मुद्दा बन गया था।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा-
"आज का 'सांड समाचार", सांड से जान बचाने के लिए किसान दो घंटे तक पेड़ पर चढ़ा रहा"। उन्होंने आगे कहा,'आज का 'सांड विचार', अब उत्तर प्रदेश में भी 'सांड रक्षा पुलिस' का गठन होना चाहिए। अखिलेश यादव ऐसे मुद्दों को लेकर योगी सरकार पर व्यंग करते रहते है।
ग्रामीणों के मुताबिक, किसान को पेड़ पर करीब दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा। वहीं ग्रामीणों का दावा है कि सांड़ अब तक कई लोगों को घायल कर चुका है।
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने दिया ये बयान
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने कहा कि ‘निराश्रित गोवंश को गौशालाओं में रखने का अभियान चल रहा है। संज्ञान में आया है कि एक सांड अभी भी खुले में है और उसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि बैल को पकड़ कर गौशाला में भेजा जाए।’