
Ballia news, Pic-Patrika
Ballia murder news: बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। फकरु राय टोला में बृहस्पतिवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम से लौट रहे 12 वर्षीय छात्र की चाकू से हत्या कर दी गई।
मृतक की पहचान शिवन राय टोला निवासी हरेंद्र यादव के पुत्र गोलू यादव के रूप में हुई है। गोलू कक्षा 8 का छात्र था। वह रात करीब 1:30 बजे कार्यक्रम देखकर घर लौट रहा था। इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे रास्ते में रोका और चाकू से हमला कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चे को सीएचसी सोनबरसा ले गए। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुबह चार बजे जब परिजन शव लेकर गांव पहुंचे, तो स्थानीय लोगों ने एनएच-31 पर जाम लगा दिया।
सूचना पाकर एसडीएम बैरिया आलोक कुमार सिंह, सीओ सदर मोहम्मद उस्मान और बैरिया सीओ मोहम्मद फहीम मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद करीब डेढ़ घंटे चले जाम को समाप्त कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
Published on:
27 Jun 2025 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबलिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
