मोबाइल चोरी के आरोप में जनसेवा केंद्र संचालक को पीटने और फिर उसको छोड़ने के नाम पर 20 हजार रुपए की मांग करने वाले 2 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इससे विभाग में हड़कंप मच गया है।
Ballia Police News: मोबाइल चोरी के आरोप में जनसेवा केंद्र संचालक को पीटने और फिर उसको छोड़ने के नाम पर 20 हजार रुपए की मांग करने वाले 2 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इससे विभाग में हड़कंप मच गया है। दोकटी थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी रोहित गुप्ता गांव में जन सेवा केंद्र का संचालन करते हैं। क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति का मोबाइल चोरी हो गया। भगवानपुर निवासी टिंकू खरवार ने मोबाइल खोजने के नाम पर दो हजार रुपया मांगा।
ऑनलाइन पैसा भेजने के नाम पर टिंकू ने जनसेवा केंद्र संचालक रोहित का नंबर दे दिया। रोहित किसी का पैसा आने पर दो रुपया सैकड़ा लेता है। मोबाइल मालिक ने पैसा भेजने के पूर्व उक्त नंबर पर फोन किया तो रोहित ने पैसा किसको देना है, उसका नाम पूछा। नाम न बताने पर पैसा भेजने से मना कर दिया।
इस बीच, मोबाइल मालिक ने रोहित के मोबाइल पर पैसा भेजने की बात कही। जिसपर कस्बा चौकी पर तैनात दो जवान मामले की बिना जांच-पड़ताल के पांच जून को रोहित को पकड़ कर पुलिस चौकी पर लाएं। मोबाइल चोर का साथी बताते हुए पूछताछ के दौरान हिब्स पर लाठी व डंडे से पिटाई की।
रोहित ने शुक्रवार को एसपी से मिलकर पूरे मामले की जानकारी देते हुए उक्त दोनों सिपाहियों पर बिना जांच के पिटाई करने और छोड़ने के नाम पर 20 हजार रुपया अवैध वसूली का आरोप लगाया। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी बैरिया को जांच का जिम्मा सौंपा। सीओ की रिपोर्ट के बाद एसपी ने दोनों जवानों को निलंबित कर दिया।