Ballia news: बलिया जिले के बांसडीह के सीएचसी प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर घूस लेने का आरोप है। कई दिनों से मिल रही शिकायत के बाद एंटी करप्शन टीम ने उन्हें साक्ष्यों के साथ गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बांसडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर वेंकटेश्वर मौआर को एंटी करप्शन टीम ने बृहस्पतिवार को घूस लेते रंगों हाथ पकड़ लिया। टीम ने साक्ष्यों को लेने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर कोतवाली लेती गई सीएचसी परिसर में अमृत फार्मेसी मेडिकल स्टोर संचालन का तीन लेटर जारी करने के नाम पर चिकित्साधिकारी तीन लाख रुपया की मांग की थी। पैसा लेने के बाद उन्होंने 2 लेटर जारी किया था।
मेडिकल स्टोर संचालक अजय तिवारी ने बताया कि एमवाईसी हर महीने 20 हजार रुपए की मांग करता था। पैसा न होने के कारण तीसरा लेटर जारी नहीं कर रहा था। इसके बाद इसकी शिकायत वाराणसी स्थित एंटी करप्शन से की गई।
टीम ने मामले को संज्ञान ले लिया। वाराणसी की एंटी करप्शन के पांच सदस्यी टीम बलिया के बांसडीह पहुंच अजय तिवारी को केमिकल युक्त 20 हजार रुपया एमवाईसी को देने को भेजवाया। चिकित्सा प्रभारी डाक्टर वेंकेटेश मौआर ओपीडी में बैठकर मरीज़ो को देख रहे थे।
अजय तिवारी ने 20 हजार रुपया दे दिया। उसी दौरान टीम के सदस्यों ने डॉक्टर को घूस के पैसे के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसकी खबर लगते ही कर्मचारियों में खलबली मच गई। टीम ने गवाहों के समक्ष केमिकल को धुलवाकर साक्ष्य लिया
Published on:
12 Jun 2025 05:54 pm