
Ballia News
Ballia News : माल्देपुर घाट पर जहां सुबह नाव हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं माल्देपुर घाट पर आयोजित मुंडन संस्कार में शामिल होने आ रहे एक परिवार की जीप खड्ड में गिरने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गए जबकि दस लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा बलिया के नगरा-गड़वार मार्ग के सलेमपुर महाविद्यालय पुलिया के समीप हुआ जब एक कमांडर जीप स्कार्पियो से टकराकर खड्ड में पलट गई।
जा रहे थे मुंडन करवाने, गली लगी मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार बलिया जनपद के गड़वार थाना क्षेत्र के मझौवा गांव निवासी खिचड़ी चौहान के नाती शिवम का माल्देपुर घाट पर मुंडन संस्कार होना था। इस मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए सभी एक जीप में सवार होकर माल्देपुर गंगा घाट जा रहे थे। इसी दौरान सलेमपुर महाविद्यालय के पास पुलिया पर गड़वार की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से जीप की आमने सामने टक्कर हो गई। जिससे कमांडर जीप अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड्ड में पलट गई।
खिचड़ी और रामशंकर की हो गई मौत
इस हादसे में कमांडर जीप के पलटते ही चीख-पुकार मच गयी। मौके पर ग्रामीण पहुंचे और सभी को बाहर निकला। तब तक खिचड़ी चौहान 65 और रमाशंकर चौहान 45 की मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। नगरा स्वास्थ्य केंद्र पर चार की हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
ये हुए घायल
जीप पलटने से दो की मौत के साथ ही 10 लोग घायल हुए हैं। इसमें धर्मेंद्र चौहान (25), बिंदू देवी (40), मुन्नू ठाकुर (45), अभिषेक (25), राम सिंह(50) , लहसिया देवी (55), गुजराती देवी (53), अनवर (50),विष्णु देव (55), बीनू देवी (35) गंभीर रूप से घायल हो गए।
Published on:
22 May 2023 09:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबलिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
