
Ballia News
Ballia News : बैरिया थानाक्षेत्र में एक किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के परिजनों के अनुसार वह घर से चट्टी के लिए निकला था पर वापस नहीं आया। कुछ देर बाद एक बाइक सवार ने बाहर से आवाज दी। बाहर निकले तो किशोर की लाश पड़ी थी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रात दस बजे तक नहीं लौटा घर
आठवीं के छात्र अमन कुमार सिंह (13) की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मां मीरा देवी रह-रहकर बेहोश हो जा रहीं थीं। अमन की बहन अन्नू ने बताया कि भाई शाम में 6 बजे मां से बाजार जाने का कहकर निकला था, लेकिन रात का 10 बज गया और वह नहीं लौटा तो सभी को चिंता सताने लगी और उसकी खोजबीनन शुरू हो गई।
किसी का लड़का जमीन पर सोया हुआ है
अन्नू ने बताया कि हम सब परेशान थे और गुजरात में रहने वाले पिता से इस सम्बन्ध में कई चक्कर बात कर चुके थे उनके दोस्त अमन को खोज रहे थे। इसी बीच रात एक बजे बाइक की घर के बाहर खड़े होने की आहट मिली और कुछ गिरा। इसके फौरन बाद किसी ने आवाज लगाईं 'किसी का लड़का जमीन पर सोया हुआ है' हम लोग बाहर निकले तो बाइक सवार वहां से भाग गया। देखा तो अमन औंधे मुंह मिटटी से सना हुआ गिरा था।
भाई की हुई है हत्या
अमन की 18 साल की बहन अन्नू टूट गई है वह रोटी हुई मां को देख फफक पड़ रही है। अन्नू ने बताया कि हम और मां अमन को लेकर घर में आए और उसे नहलाया क्योंकि वह मिट्टी में सना हुआ था। जब उसे नहलाया तो उसके शरीर पर चोट के निशान भी थे। उसकी हत्या की गई है।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा
रविवार देर रात हुई इस घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पोस्टमार्टम के बाद देर शाम शव परिजनों को सौंप दिया। इस सम्बन्ध में सीओ बैरिया ने बताया कि अमन के शव के नाक, कान आदि जगहों पर मिटटी भरी हुई थी। इससे अंदाजा लगाया जा रहा यही कि मिटटी लदे ट्रैक्टर से गिरकर या चपेट में आकर उसके मौत हुई है। पोस्मार्टम रिपोर्ट का इंतेजार किया जा रहा है।
Published on:
23 May 2023 09:17 am
बड़ी खबरें
View Allबलिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
