बलिया

Ballia News: बिना बायोमेट्रिक उपस्थिति के नहीं मिलेगा वेतन, बीएसए ने सभी बीईओ को दिया आदेश

समस्त विकास खंडों, ब्लॉक संसाधन केंद्रों, नगर संसाधन केंद्रों और नगर क्षेत्र के कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति अब बायोमेट्रिक अटेंडेंस मशीन से सुनिश्चित की जाएगी।

less than 1 minute read
Jun 22, 2025
Ballia news, pic- सोशल मीडिया

Ballia education news: जनपद के समस्त विकास खंडों, ब्लॉक संसाधन केंद्रों, नगर संसाधन केंद्रों और नगर क्षेत्र के कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति अब बायोमेट्रिक अटेंडेंस मशीन से सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी के निर्देश पर इस व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से लागू करने की कवायद शुरू हो गई है।

जिलाधिकारी के आदेशों का अनुपालन करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) मनीष कुमार सिंह ने जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि अपने-अपने कार्यालयों में बायोमेट्रिक उपस्थिति मशीन अनिवार्य रूप से स्थापित की जाए और उसका संचालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए।

बीएसए ने जारी की चेतावनी

बीएसए ने चेतावनी दी है कि जुलाई 2025 से किसी भी अधिकारी या कर्मचारी का वेतन/मानदेय बायोमेट्रिक उपस्थिति रिपोर्ट के बिना आहरित नहीं किया जाएगा। उन्होंने इसे अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य बताते हुए कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और समयबद्ध ढंग से क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

इस निर्णय को लेकर विभागीय गलियारों में हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि इससे कार्यालयों में अनुशासन और पारदर्शिता दोनों में सुधार होगा।

Also Read
View All

अगली खबर