
Ballia news: बलिया जनपद के शिक्षा क्षेत्र बेरुआरबारी के प्राथमिक विद्यालय बभनौली पर तैनात सहायक अध्यापक राकेश कुमार सिंह का निधन मंगलवार तड़के हो गया। उनके निधन की खबर फैलते ही शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। युवा शिक्षक की असमय मृत्यु से शिक्षकों और विद्यार्थियों में गहरा दुख व्याप्त है।
जैसे ही उनके निधन की सूचना मिली, बड़ी संख्या में शिक्षक, सहयोगी और क्षेत्रीय लोग उनके आवास पर पहुंच गए और शोक संवेदना व्यक्त की। हर कोई उनके सरल स्वभाव, कर्तव्यनिष्ठा और मिलनसारिता को याद कर भावुक हो उठा। शिक्षक समाज ने एक होनहार, समर्पित और प्रेरणादायक साथी को खो दिया।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घर में करुण-क्रंदन और कोहराम का माहौल है। स्थानीय शिक्षक संगठनों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए शोक सभा आयोजित करने की बात कही है। वहीं, शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी उनके निधन पर गहरा शोक जताया है।
Published on:
01 Jul 2025 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबलिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
