बलिया

Ballia News: बेसिक शिक्षा अधिकारी ने रोका 100 शिक्षकों का वेतन, वजह जानकर हो जायेगें हैरान

सरकार की तमाम कढ़ाई के बावजूद भी बेसिक शिक्षा विभाग के बहुत से अध्यापक अभी भी स्कूल जाने से कतरा रहें हैं। ऐसा ही बलिया जिले को देखने को मिला जहां पर बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा स्कूलों शिक्षकों की अनुपस्थिति जानने का प्रयास किया गया तो 100 टीचर अनुपस्थित मिले। इनके खिलाफ एक्शन लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही साक्ष्य सहित एक सप्ताह में स्पष्टीकरण मांगा है।

less than 1 minute read
Aug 10, 2023
टीचर

Ballia News: बलिया जिले में खंड शिक्षा अधिकारियों और जिला समन्वयकों के प्रेरणा पोर्टल पर हुए निरीक्षण में 100 से ज्यादा अध्यापक, शिक्षामित्र और अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए हैं। बीएसए ने सभी का 1 दिन का वेतन काटने का आदेश देते हुए उन्हें 1 हफ्ते के अंदर साक्ष्य के साथ स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है।

गौरतलब है कि परिषदीय विद्यालयों में निपुण लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अभियान चल रहा है। इस अभियान में बेसिक शिक्षा सचिव के आदेशानुसार प्रेरणा पोर्टल द्वारा शिक्षकों की उपस्थिति की निगरानी की जाती है। इसी क्रम में जिले में जब बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारियों और जिला संबंधों की टीम की सहायता से निरीक्षण किया तो 100 से ज्यादा अध्यापक , शिक्षामित्र और अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए. बीएसए की इस कार्यवाही से जिले में हड़कंप मचा हुआ है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी बोले लापरवाही बर्दाश्त नहीं
शिक्षकों की उपस्थिति के बाबत जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि बिना किसी सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित रहना अपने कार्य में घोर लापरवाही दर्शाता है तथा यह बताता है अध्यापक अपने उच्चाधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना कर रहे हैं। बीएसए ने इसे अक्षम्य में बताते हुए कहा की अगर 1 हफ्ते के अंदर साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण नहीं दिया गया तो इन शिक्षकों के खिलाफ उचित विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Published on:
10 Aug 2023 01:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर