28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस के सांसद के खिलाफ भाजपा नेताओं ने कलेक्ट्रेट में किया जोरदार प्रदर्शन

Ballia: भाजपा नेताओं का एक स्वर में कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में इस प्रकार के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस दौरान कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे लगते रहे। भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस को जनता से नहीं बल्कि नोटों से मोहब्बत है।

less than 1 minute read
Google source verification
balliacangres.jpg

बलिया में प्रदर्शन करते नेता

बलिया: कांग्रेस के सांसद धीरज साहू के घर से आयकर छापे में करोड़ों का कैश मिलने के बाद मचे बवाल के बीच कलेक्ट्रेट में भाजपा नेताओं ने शनिवार की दोपहर जोरदार प्रदर्शन किया। भाजपा नेताओं का कहना था कि कांग्रेस मतलब करप्शन की दुकान है जो आयकर के छापे में साफ भी हो गया है। भाजपा नेताओं का एक स्वर में कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में इस प्रकार के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस दौरान कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे लगते रहे। भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस को जनता से नहीं बल्कि नोटों से मोहब्बत है। तभी तो आयकर विभाग की कार्रवाई में एक सांसद के पास ढाई सौ करोड़ का कैश निकला है। प्रदर्शन के दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा कांग्रेस ने अपनी आलमारियों में दबा रखा है और अब देशभर में ऐसी आलमारियों को खाली करने का काम शुरू हो गया है। प्रधानमंंत्री देश में भ्रष्टाचार के समूल को नष्ट कर देंगे। इस मौके पर पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष संत कुमार मिठाईलाल, नागेंद्र पांडेय मौजूद रहे।