
आजमगढ़: शासन ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों के पद पर स्कूल खुलने से पहले बड़ा फेरबदल किया है। इस क्रम में शासन ने मऊ, आजमगढ़ और बलिया के बीएसए के पद पर नवीन तैनाती कर दी है।
नई तैनाती करते हुए शासन ने समीर को बीएसए आजमगढ़ बनाया है, जो इसके पहले सहायक उपशिक्षा निदेशक ( विज्ञान) यूपी के पद पर तैनात थे। वहीं संतोष कुमार उपाध्याय को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मऊ बनाया गया है। यहां तैनात संतोष कुमार सिंह को वरिष्ठ प्रवक्ता जिला प्रशिक्षण संस्थान श्रावस्ती बनाया गया है।
जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर तैनात मनीष कुमार सिंह को बीएसए बलिया बनाया गया है।
बलिया में बीएसए के पद पर तैनात मनीराम सिंह को वरिष्ठ प्रवक्ता जिला शिक्षा प्रशिक्षण एवम प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़ के पद पर नवीन तैनाती दी गई है।
योगी आदित्यनाथ सरकार ने शुक्रवार को 30 जिलों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) का स्थानांतरण कर दिया। इनके सहित करीब 50 शिक्षा अधिकारियों का तबादला किया गया है।
Published on:
30 Jun 2023 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबलिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
