बलिया जनपद में प्रेमी जोड़ों ने जहर खा लिया है, वजह बन दोनों का अलग-अलग जाति का होना। पूरा मामला रसड़ा थाना क्षेत्र के बड़की बऊली मोहल्ले का है। वीडियो कॉल पर प्रेमी जोड़े ने जहर खाया। जिसमें युवती की मौत हो गई है, जबकि युवक अस्पताल में भर्ती है।
बलिया जनपद में प्रेमी जोड़ों ने जहर खा लिया है, वजह बन दोनों का अलग-अलग जाति का होना। पूरा मामला रसड़ा थाना क्षेत्र के बड़की बऊली मोहल्ले का है। वीडियो कॉल पर प्रेमी जोड़े ने जहर खाया। जिसमें युवती की मौत हो गई है, जबकि युवक अस्पताल में भर्ती है।
पूरा मामला बलिया जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र बड़की बाऊली मोहल्ला में रहने वाले चिंतामणि चौहान और पड़ोस में रहने वाली कुमारी प्रिया पाठक से जुड़ा है। दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे और शादी करना चाहते थे लेकिन अलग-अलग जाति का होने की वजह से दोनों के परिवार शादी को राजी नहीं हुए। ऐसे में प्रेमी जोड़ों ने जहर खा लिया।
गौरतलब है की प्रिया पाठक की सगाई 22 मई को तय हुई थी। इससे दुखी होकर के प्रिया ने अपने प्रेमी चिंतामणि चौहान को रात में वीडियो कॉल किया। वीडियो कॉल पर बात करने के दौरान ही दोनों ने जहर खा लिया। अगली सुबह जब परिजनों को पता चला तो दोनों को आनन फानन में अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने प्रिया को मृत घोषित कर दिया। जबकि चिंतामणि की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। मृतिका प्रिया की मां ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने चिंतामणि पर आरोप लगाया है कि उसने उनकी बेटी को प्रेम जाल में फसाया और जहर खाने पर मजबूर किया। पुलिस प्रिया के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही चिंतामणि के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।