
टीचर
Ballia News: बेसिक के स्कूलों की तरह अब माध्यमिक के विद्यालय में भी अधिकारियों द्वारा कढ़ाई शुरू कर दी गई है। जिसका असर देखने को मिला कि बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह द्वारा अचानक तीन विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। जिसमें चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए। जिला विद्यालय निरीक्षक जब जंगली बाबा इंटर कॉलेज गढ़वा पहुंचे तो वहां पर कार्यरत शिक्षकों में नौ शिक्षक अनुपस्थित मिले और तो और विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य विजय प्रताप सिंह बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले।
इसके बाद सुखपुरा इंटर कॉलेज सुखपुरा पहुंचे जहां पर दो शिक्षक आकस्मिक अवकाश पर थे प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया कि शिक्षकों का अवकाश मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से स्वीकृत किया जाए।
वहीं रामशरण इंटर काॅलेज, शिवपुर बसन्तपुर के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में उपस्थित छात्र अध्ययनरत पाए गए। एक शिक्षक चिकित्सीय अवकाश पर पाए गए। जबकि प्रधानाचार्य अरूण कुमार शुक्ला बिना अनुपस्थित पाए गए। उन्हें स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।
Published on:
14 Sept 2023 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबलिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
