20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बलिया: एक कुत्ते को खनन माफिया के ट्रैक्टर ने रौंदा, राज्यमंत्री के फोन करने पर लिखी गई एफआईआर

बलिया जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर सड़क हादसे में एक कुत्ते की मौत हो गई है।

2 min read
Google source verification

बलिया

image

Anand Shukla

Jan 23, 2023

dog.jpg

बलिया जिले में अवैध खनन कर रहे ट्राली की चपेट में आने से एक कुत्ते की मौत हो गई। इसके बाद कुत्ते के मालिक ने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने एफआईआर लिखने से मना कर दिया। हांलाकि, राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह और विधायक केतकी सिंह के दखल देने के बाद एफआईआर लिखी गई। यह कुत्ता विधायक के रिश्तेदार का है।

इस घटना के बाद कुत्ते के परिजन गुस्से में आ गए। इस दौरान उन्होंने सभी ट्रैक्टरों को रोककर सड़क को जाम कर दिया। जिसके बाद प्रशासन मौके पर पहुंचकर समझा तब जा करके जाम खुला।

यह भी पढ़ें: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर यूपी के विपक्षी दल बोले- इसे राजनीतिक ना समझे
मामला क्या था?

मिली जानकारी के अनुसार बलिया के रहने वाले अनिकेत सिंह अपने कुत्ते के साथ टहल रहे थे। इसी बीच बालू खनन कर सिविल लाइन की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर के चपेट में कुत्ता आ गया है। जिससे कुत्ते की मौत हो गई। बीते दिनों कुत्ता गोरखपुर में आयोजित डॉग शो कंप्टीशन में फस्ट आया था।

प्रशासन को जैसे ही पता चला कि बीजेपी विधायक केतकी सिंह के रिश्तेदार के कुत्ते की मौत हो घई । तो प्रशासन हैरान रह गया। वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज लिया गया है। इसके साथ ही ट्रैक्टर की छानबीन शुरु कर दी गई है।

खनन विभाग से भी की गई है शिकायत

इस घटना के बाद परिवहन विभाग और खनन विभाग ने भी केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। वहीं अवैध खनन की शिकायत पर खनन विभाग को जानकारी दे दी गई है। कुत्ता इटालियन ब्रीड का था, जहां पिछले कुछ दिन पहले उसने गोरखपुर महोत्सव में हुए डॉग शो में चैंपियन का खिताब जीता था।


यह भी पढ़ें: लोकसभा और निकाय चुनाव में बीजपी को घेरने के लिए बीएसपी कर रही मंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन