
Ballia Big News: सड़क दुर्घटना में 6 की मौत
बलिया: बैरिया थाना क्षेत्र के सुघर छपरा (हल्दी-बैरिया बार्डर) के पास तिलक समारोह से वापस लौट रही दो जीप कमाण्डर व टमाटर लदी पिकअप में जोरदार टक्कर हो गया। टक्कर इतना जोरदार था कि छह लोगों की मौत हो गई। जबकि 10 लोग घायल हो गए।
सूचना पर पहुँची पुलिस टीम ने सभी घायलों को इलाज हेतु जिला अस्तपताल भेजवाया। वहीं मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया। उधर पिकअप चालक मौके से फरार है। पुलिस ने गाड़ियों को कब्जे में ले लिया है।
तिलक समारोह से लौट रहे थे वापस
बता दे की दोकटी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी अनवत गुप्ता के लड़की का तिलक सोमवार को खेजूरी थाना क्षेत्र के मासूमपुर गांव में गया हुआ था, जहां तिलक का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सभी लोग कमांडर व अन्य गाड़ियों से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही बैरिया एवं हल्दी थाना क्षेत्र के बॉर्डर स्थित सुघर छपरा ढाले पर पहुंचे की बैरिया की ओर से तेज रफ्तार आ रही पिकअप ने जोरदार कमांडर जीप में टक्कर मार दिया। टक्कर इतना बेजोड़ था कि आगे की कमांडर पीछे चल रही कमांडर में जाकर टकरा गई। जिसमें चालक समय छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 10 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तत्काल बैरिया पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से चार की स्थिति नाजुक देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
घटना के बाद लड़की व लड़के पक्ष की और शोक की लहर दौड़ गई। घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं करते नजर आए। वहीं घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा अपनी पूरी टीम के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जाना। इस बाबत पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि बैरिया और हल्दी थाना क्षेत्र के बॉर्डर सुघर छपरा के पास पिकअप और कमांडर में जोरदार टक्कर हो गया। जिसमें छह लोगों की मौत हो गई है। जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल है। चार लोगों को अच्छे उपचार के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
Published on:
27 Feb 2024 10:24 am
बड़ी खबरें
View Allबलिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
