Ballia Boat Accident : बलिया में मुंडन संस्कार में शामिल होने आए लोगों की नाव गंगा में डूबने से बड़ा हादसा हो गया। गंगा में नाव पलटने के बाद चीख पुकार मच गई। मछुआरों के अनुसार नाव में 30 से 40 लोग सवार थे। छोटी नाव होने की वजह से 300 मीटर घाट से जाने के बाद नाव पलट गई और सब लोग पानी में चले गए। लोग बहने लगे और कई लोगों ने पीपा पुल की रस्सी पकड़ कर अपनी जान बचाई। इस घटना में अभी तक 3 लाश निकाली जा चुकी है। 10 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है । वहीं जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ है।