पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बलिया. निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर और एआईएमआईएम प्रमुख के गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ओवैसी को लाकर ओमप्रकाश राजभर ने पॉलिटिकल सुसाइड नोट अपने गले में टांग लिया है, क्योंकि महाराजा सुहलदेव राजभर की हत्या आलागाजी ने किया था। राजभर समाज के सभी पढ़े-लिखे लोग यह जानते हैं। कहा कि उन्हें ओवैसी से दूरी बनाकर रखना चाहिए।
सीएम की कुर्सी ऑफर करने पर संजय निषाद ने कहाकि पहले ओम प्रकाश राजभर जीतने लायक तो हो जायें। उन्होंने कहा कि यूपी में 2500 जातियां हैं। कितने लोगों को मुख्यमंत्री बनाएंगे। संजय निषाद ने कहा कि संविधान के अनुसार मुद्दे हल होने चाहिए। लड़ाई मुद्दों की होनी चाहिए पद की नहीं।