
पड़ोस वालों के कई मना करने के बाद भी नहीं मान रहे थे सिपाही
बलिया. कोरोना की दहशत किस कदर लोगों में है इसका एक जीता जागता सबूत यूपी के बलिया ज़िले में देखने को मिला। यहां अपने रिश्तेदार की मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार के लिये छुट्टी पर गए चौकी इंचार्ज जब ड्यूटी पर वापस लौटे तो उनके मातहत स्टाफ पुलिस चौकी छोड़कर भाग गए। स्टाफ को लगा कि उनके रिश्तेदार की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते हुई है और चौकी इंचार्ज उनके यहां से लौटे हैं, इसलिये उनको भी यह वायरस लग गया होगा। बाद में प्रभारी निरीक्षक गड़वार मौके पर पहुंचे और स्टाफ को समझा बुझाकर ले आए।
बलिया ज़िले के गडवार थानाक्षेत्र की ताखा चौकी इंचार्ज रामगोपाल त्यागी अपने एक रिश्तेदार के मरने के बाद छुट्टी लेकर आजमगढ़ चले गए थे। शनिवार को जब वह वापस लौटे तो पुलिसकर्मियों में अफवाह उड़ गयी कि वो उनके संबंधी की मौत कोरोना के चलते हुई है, जिसके बाद सारे पुलिसकर्मी उन्हें कोरोना का संदिग्ध मानकर चौकी से फरार हो गए। पुलिसकर्मियों का अरोप था की चौकी इंचार्ज के रिश्तेदार कोरोना संक्रमित थे। इसलिये वहां से लौटे इंचार्ज भी कोरोना संक्रमित हो गए होंगे।
इसकी सूचना गड़वार थाने पर हुई तो प्रभारी निरीक्षक अनिल तिवारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल की तो मामला अलग ही निकला। चौकी इंचार्ज के रिलेटिव की मौत कोरोना से नहीं बल्कि हार्ट अटैक के चलते हुई। इसके बाद सभी पुलिसकर्मियों को समझा बुझाकर वापस चौकी लाया गया।इस यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी रही।
By Amit Kumar
Published on:
12 Apr 2020 11:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबलिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
