28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंदरों के आतंक से परेशान लोगों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, नगर निगम से की यह मांग

बंदरों के आतंक से परेशान बलिया शहर के जापलीनगंज मोहल्ला के लोगों ने अनोखा विरोध शुरू किया है। मुहल्लेवासियों ने 'बलिया नगर पालिका सामने आओ, बंदरों से हमें बचाओ' का नारा लगाया। साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।

less than 1 minute read
Google source verification
ballia_bandar.jpg

बंदरों के आतंक से परेशान लोगों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

बंदरों के आतंक से परेशान बलिया शहर के जापलीनगंज मोहल्ला के लोगों ने अनोखा विरोध शुरू किया है। मुहल्लेवासियों ने 'बलिया नगर पालिका सामने आओ, बंदरों से हमें बचाओ' का नारा लगाया। साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। यहां रहने वाली संगीता जायसवाल बताती हैं कि मेरा घर गायत्री कालोनी वार्ड नंबर 16 में पड़ता है। बगल में स्कूल है। मोहल्ले के लोग बंदरों के आतंक से परेशान हैं। शनिवार को हमने कलेक्टर और नगर पालिका को ज्ञापन सौंपा।

संगीता जायसवाल बताती हैं कि हर दिन किसी न किसी को बंदर काट लेते हैं। जो स्वस्थ हैं। मजबूत हैं वो तो निकल जाते हैं। लेकिन बच्चों, बुजुर्गों के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है, क्योंकि बंदर परेशानी का सबब बने हुए हैं। कहा कि हमने डीएम व नगरपालिका के यहां गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अंतः हनुमान जी के शरण में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया, ताकि बंदरों से निजात मिले।


इस बावत डीएफओ विमल कुमार आनंद ने बताया कि अब बंदर जनता के साथ रहते-रहते आबादी में रहने के आदी हो गए हैं। शासन से आदेश भी है कि बंदरों की जिम्मेदारी नगर पालिका, नगर पंचायत, ग्राम पंचायत की है। सहयोग के लिए वन विभाग तत्पर है, जो मदद होगी दी जाएगी। अब देखने वाली है कि क्‍या जिला प्रशासन बंदरों को पकड़ पायेगा या फिर हनुमान चालीसा का कुछ असर होगा ?