25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दशहरे पर गांव आए युवक की गला काट कर हत्या, कुएं में मिला शव

बलिया में गला काटकर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। रविवार की सुबह कुएं में युवक का शव मिलते ही कोहराम मच गया।

less than 1 minute read
Google source verification
ballia_murder

सूचना पर पुलिस अधीक्षक एस आनंद, एसएसपी डीपी तिवारी व सीओ सिटी एसएन वैभव पांडेय पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों ने हत्या कर शव कुएं में डालने का आरोप लगाया है।


मामला गड़वार थाना क्षेत्र के सिकरियाखुर्द गांव का है। गांव निवासी बब्लू पासवान (35) देवरिया में प्राइवेट नौकरी करता था। वह छुट्टी लेकर दशहरा में गांव आया था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात वह घर में सोया था और अचानक कहीं गायब हो गया। शनिवार दोपहर तक वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी खोजबीन करने लगे।

बेटे ने देखा कुएं में शव
दोस्त व नाते-रिश्तेदारी में काफी तलाश के बाद भी बब्लू का कही पता नहीं चला। रविवार की सुबह बब्लू का पुत्र गौतम कुएं में पिता का शव देख चिल्लाने लगा।
देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला पुलिस टीम के साथ पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया। युवक की गर्दन कटी हुई थी, यह देख पुलिस के होश उड़ गए। कुछ देर बाद पुलिस अधीक्षक व एएसपी दुर्गा प्रसाद भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से बातचीत की। परिजनों को जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।