बलिया. नरही पुलिस ने की चेकिंग के दौरान गाजीपुर से आ रही आनाज लदी चार डीसीएम गाड़ियां भरौली चेक पोस्ट के पास पकड़ी। थानाध्यक्ष नीरज पाठक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उनके मुताबिक अनाज से लदी खाद्यान्न के गोरखधंधे से जुड़ा हुआ है, जिसमें सफेद रसूखदार शामिल हैं।