13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 27 लोग घायल, 13 की हालत गंभीर, देव दर्शन के लिए निकले थे घर से मातम में बदला सफर

हादसे में 27 लोग घायल हुए हैं जिनमें 13 को गंभीर चोट लगी है। उन्हें राजनांदगांव अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification

बालोद

image

Dakshi Sahu

Jan 03, 2021

ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 27 लोग घायल, 13 की हालत गंभीर, देव दर्शन के लिए निकले थे घर से मातम में बदला सफर

ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 27 लोग घायल, 13 की हालत गंभीर, देव दर्शन के लिए निकले थे घर से मातम में बदला सफर

बालोद/डौंडीलोहारा. जिले के ग्राम राहुद से ट्रैक्टर में सवार होकर एक ही परिवार के लोग धार्मिक पर्यटन स्थल पाटेश्वर धाम जा रहे थे। ग्राम बड़ेजुगेरा में रायगढ़ घाट के पास ट्रैक्टर पलट गई। इस हादसे में 27 लोग घायल हुए हैं जिनमें 13 को गंभीर चोट लगी है। उन्हें राजनांदगांव अस्पताल रेफर कर दिया गया है। डौंडीलोहारा थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि ट्रैक्टर में ट्राली में कुल 27 महिला व बच्चे सवार थे। सभी एक ही परिवार के थे। इनमें से 13 महिलाओं और बच्चे जिन्हें गंभीर चोटें आई थी उन्हें संजीवनी 108 व कुछ निजी वाहनों की सहायता से पहले डौंडीलोहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार करने के बाद राजनांदगंाव अस्पताल रेफर किया गया।

ये हुए घायल
घटना में गोदावरी साहू, दीपमाला साहू, ऋतु साहू, तोमिन साहू, नम्रता साहू, ओम बाई साहू, मोनिका साहू, पुनेश्वरी साहू, मालती साहू, योगेश्वरी साहू, शशिकला साहू, सेवती साहू, तुलेश्वरी, तुलसी साहू, माया साहू , कुमारी बाई, आदि महिलाओ को वही बच्चो में रोहन, कान्हा, हिमांशु, गायत्री, रक्षा, दुलेश्वरी, रानी, भूमि, नन्नू आदि बच्चे घायल
हुए हैं।

7 संजीवनी वाहनों से पहुंचाया अस्पताल
संजीवनी 108 के अविनाश पांडेय ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए बालोद, देवरी, लोहारा से सात 108 वाहनों को काम भेजा गया। घायलों को पहले लोहारा फिर राजनांदगांव अस्पताल पहुंचाया गया। घटना शाम साढ़े 5 बजे की बताई जा रही है। देर रात तक मेडिकल टीम घायलों के उपचार में लगी रही।

ग्रामीणों ने की मदद
घटना का पता चलते ही रायगढ़ के आसपास के ग्रामीण व डौंडीलोहारा के जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। कुछ लोगों ने अपने वाहन से घायलों को अस्पताल भी पहुंचाया। घटना के बाद से ही लोहारा सहित पूरे जिले में अफरा तफरी का माहौल है। कुछ लोगों ने घायलों के परिजनों से फोन कर जानकारी ली। वहीं नायब तहसीलदार राज पांडेय, थाना प्रभारी मनीष शर्मा, बीएमओ विनोद कुमार चौरका सहित मेडिकल , संजीवनी 108 व देवरी व लोहारा थाना की टीम व्यवस्था बनाने व घायलों के इलाज में लगे रहे। वही वरिष्ठ कांग्रेसी अनिल लोढा, गोविंद चंद्राकर, गोपी साहू, नरेंद्र यादव, भाजपा नेता बलराम गुप्ता, जयेश ठाकुर, नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम भन्साली, पावन देवांगन, नरेंद्र भन्साली, गौतम सिन्हा, अजय भट्ट, कान्हा टांक, आशीष जायसवाल, नवीन जायसवाल, प्रकाश शर्मा ने घायलों का हाल चाल जाना तथा व्यवस्था बनाने में प्रशासन की मदद की।