16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामूहिक जल प्रदाय योजना का 99 फीसदी काम पूरा, खरखरा नदी से मिलेगा पानी

बालोद जिले की पहली सामूहिक जल प्रदाय योजना देवरी (द) में लगभग तैयार हो चुकी है। अभी जल टेस्टिंग का कार्य चल रहा है। मई में योजना के अंतर्गत 7 गांव के लगभग 9 हजार लोगों को इसका लाभ मिलेगा। करीब 18 सौ से अधिक नल कनेक्शन दिए जाएंगे।

2 min read
Google source verification
पानी की नहीं होगी दिक्क्त : देवरी (द) की योजना, 7 गांव के 9 हजार को लाभ, 1800 नल कनेक्शन दिए जाएंगे

पीएचई टेस्टिंग कर रही है, सबकुछ ठीक रहा तो होगी सप्लाई।

बालोद. जिले की पहली सामूहिक जल प्रदाय योजना देवरी (द) में लगभग तैयार हो चुकी है। अभी जल टेस्टिंग का कार्य चल रहा है। मई में योजना के अंतर्गत 7 गांव के लगभग 9 हजार लोगों को इसका लाभ मिलेगा। करीब 18 सौ से अधिक नल कनेक्शन दिए जाएंगे। कहा जाए कि गर्मी में पानी की समस्या नहीं होगी बल्कि भरपूर पानी मिलेगा। इन गांवों में पानी सप्लाई खरखरा नदी से की जाएगी। हाल ही में पीएचई के ईई आरके धनंजय ने योजना के अंतर्गत सभी सात गांव का निरीक्षण किया। जल्द ही काम को पूरा करइस योजना का लाभ ग्रामीणों को दिलाने के निर्देश दिए हैं।

2014 में स्वीकृति, 13.57 करोड़ खर्च
पीएचई के मुताबिक योजना की स्वीकृति 2014 में मिली थी, जिसके बाद निर्माण शुरू हुआ। योजना में कुल 13 करोड़ 57 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। लगभग 99 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है। अब इसका ट्रायल चल रहा है।

मई में मिलेगा योजना का लाभ
देवरी द जल प्रदाय योजना के अंतर्गत सात गांव देवरी, देवसरा, गोड़ेला, बम्हनी, मोहंदीपाट व अन्य दो गांव में इस योजना का लाभ मिलेगा। ट्रायल भी लगभग पूर्ण हो चुका है। मई में इस योजना का लाभ मिलेगा।

सभी गांव में एक-एक पानी टंकी
पीएचई के मुताबिक योजना के तहत सभी सात गांव में एक- एक पानी टंकी का निर्माण किया गया है। इस टंकी से घरों में पानी सप्लाई की जाएगी। पानी सप्लाई के लिए ग्राम पंचायत एक-एक ऑपरेटर नियुक्ति करेगी।

पानी शुद्ध करने बनाया फिल्टर प्लांट
खरखरा नदी से इन गांवों में पानी सप्लाई होगी। पानी को साफ करने नदी में फिल्टर प्लांट बनाया गया है। संपवेल का भी निर्माण किया गया है। योजना से ग्रामीण भी खुश हैं। उन्हें इससे काफी लाभ होगा।

गर्मी में पानी संकट से जूझ रहे थे ग्रामीण
ग्रामीणों के मुताबिक इससे पहले हर साल गर्मी के दिनों में पानी की समस्या से जूझ रहे थे। सभी परेशान भी थे, लेकिन इस योजना से अब लाभ मिलेगा।

IMAGE CREDIT: balod patrika

फैक्ट फाइल
2014 में मिली थी सामूहिक जल प्रदाय योजना को स्वीकृति।
7 गांवों के लिए है योजना।
9 हजार लोगों को मिलेगा लाभ।
18 सौ से अधिक नल कनेक्शन दिए जाएंगे।
13 करोड़ 57 लाख रुपए खर्च।
99 फीसदी कार्य पूर्ण
1-1 पानी टंकी का सात गांव में बनी

मई में इस योजना का लाभ ग्रामीणों को मिलेगा
पीएचई विभाग के ईई आरके धनंजय ने बताया कि यह जिले की पहली सामूहिक जल प्रदाय योजना है। योजना का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। टेस्टिंग का कार्य चल रहा है। मई में इस योजना का लाभ ग्रामीणों को मिलेगा।