
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक मजदूर की मौत हो गई है। करकाभाटा नामके गांव में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के कैंप परिसर में निर्माण कार्य के दौरान दूसरी मंजिल से एक मजदूर गिर गया। जिसकी शनिवार शाम को इलाज के दौरान मौत हो गई। मजदूर की मौत राजधानी रायपुर में इलाज के दौरान हुई थी। (Chhattisgarh News)शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसके परिवार जनों को सौंप दिया गया है।
कैंप परिसर में काम के दौरान हुआ था हादसा
जानकारी के अनुसार, करकाभाट में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवानों के लिए स्टाफ क्वार्टर का निर्माण कराया जा रहा है। करकाभाट स्थित 21वीं बटालियन छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के कैंप परिसर में स्टाफ क्वार्टर के निर्माण का कार्य चल रहा है। शुक्रवार को सभी मजदूर यहां काम कर रहे थे। जिसमें कन्नेवाड़ा के निवासी तिलोक साहू भी दूसरी मंजिल पर ढलाई के पहने छड़ में ब्लॉक कवर (Chhattisgarh News)लगाने का काम कर रहा था। इसी दौरान वो सेकेंड फ्लोर के निर्माणाधीन मकान की छत से नीचे गिर गया।
मेकाहारा के अस्पताल में हुई थी मौत
हादसे से युवक को गंभीर रूप से चोट लगी। जिसके युवक तिलोक साहु को तुरुंत ही पास के शासकीय अस्पताल ले जाया गया था।युवक की हालत नाजुक होते देख उसे शुक्रवार के दिन धमतरी जिला के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब वहां भी उसकी हालत में कोई सुधार नहीं पाया गया तो उसे फौरन बेहतर इलाज के लिए रायपुर के मेकाहारा भर्ती किया गया।
हालांकि, उसे रायपुर के नारायणा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक तिलोक साहु के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर (Chhattisgarh News)उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम कन्नेवाड़ा (करहीभदर) का रहने वाला था।
Published on:
30 Apr 2023 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
