17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जुआ के 9 प्रकरण में 30 व्यक्तियों पर कार्रवाई, 14,895 रुपए जब्त

बालोद जिला पुलिस प्रशासन की ओर से दिवाली पर जुआ खेलने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। इसी कड़ी में गुंडरदेही और रनचिरई पुलिस ने 13 जुआ एक्ट के तहत 30 आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई।

2 min read
Google source verification
जुआ के 9 प्रकरण में 30 व्यक्तियों पर कार्रवाई, 14,895 रुपए जब्त

जुआ के 9 प्रकरण में 30 व्यक्तियों पर कार्रवाई, 14,895 रुपए जब्त

बालोद @ patrika . जिला पुलिस प्रशासन की ओर से दिवाली पर जुआ खेलने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। इसी कड़ी में गुंडरदेही और रनचिरई पुलिस ने 13 जुआ एक्ट के तहत 30 आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। आरोपियों से पुलिस ने नकदी 14,8 95 रुपए और ताशपत्ती जब्ती की गई।

जुआ खेलते सात लोग चढ़े पुलिस के हत्थे
डौंडी @ patrika . दिवाली की रात नगर के बस स्टैंड में 4 लोगों को जुआ खेलते पुलिस ने पकड़ा। आरोपियों रवि कौशिक, जितेन्द्र धनकर, मनोज और राहुल के पास से पुलिस ने 4,100 जब्त किया गया। इसी तरह चोरहा पड़ाव में विनोद, देवलाल, भुनेश्वर के पास से 1,040 रुपए जब्त कर जुआ 13 एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

34 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दल्लीराजहरा ञ्चपत्रिका . पुलिस ने नगर के विभिन्न वार्डों मेेंं जुआ खेल रहे 34 आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इस छापामार कार्यवाही में पुलिस ने भगोलीपारा में भुरू पाड़े, शिवम मानिकपुरी 30 वर्ष, कमल बघेल 23 वर्ष, दिनेश ठाकुर 40 वर्ष, गणपत सागर 32 वर्ष, लोकेश यादव 24 वर्ष, टिकेन्द्र विश्वकर्मा 21 वर्ष, मोहन पटेल 39 वर्ष, राजकुमार भुआर्य 20 वर्ष, भूखनलाल 34 वर्ष, युगल विश्वकर्मा 21 वर्ष, राजकुमार नेताम 26 वर्ष, विशाल देवांगन 19 वर्ष, महेन्द्र कुमार 29 वर्ष, मिलेश पटेल 32 वर्ष, रूपेश कुमार 36 वर्ष, सूर्यकांत ठाकुर 22 वर्ष, आयुष कुमार 18 वर्ष, हनी सिंह 22 वर्ष, सोमेश रेड्डी 36 वर्ष, राजीव दर्रो 24 वर्ष, राहुल मेश्राम 22 वर्ष, देवराज साहू 25 वर्ष, विश्वजीत जायसवाल 29 वर्ष, युवराज साहू 30 वर्ष, धरम सिंह ठाकुर 39 वर्ष, प्रदीप सोनी 32 वर्ष, देवशरण उईके 45 वर्ष, संतोष कुमार 40 वर्ष, नियाज खान 41 वर्ष, जयनारायण उईके 35 वर्ष, अमरचंद साहू 43 वर्ष, संतोष कुमार निषाद 35 वर्ष, भूपेन्द्र प्रसाद निषाद 35 वर्ष को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है।