बालोद.आदिवासी महिला ने अपने गांव के ही 4 लोगों के खिलाफ टोनही प्रताडऩा का आरोप लगाया है। उन्होंने उन लोगों के खिलाफ उचित कार्यवाई के लिए पुलिस अधीक्षक व कलक्टर को ज्ञापन सौंपा है। मामला डौण्डीलोहारा ब्लाक के ग्राम अरजपुरी का है। पीडि़त महिला व शिकायतकर्ता शारदा बाई पिता श्यामा ठाकुर ने बताया कि गांव के भरत साय, नितिन साय, मिथलेश साय व अंजोरी नेताम जो गांव में बैगा का काम करते हैं। बीते 3 साल से चारों लोगों ने उसे टोनही बोलकर प्रताडि़त कर रहा था इससे वह काफी परेशान है।