28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोनही बताकर पहले नींबू काटा फिर तीन बैगाओं ने चाकू से कर दिया महिला पर हमला 

पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं इस मामले पर एडिशनल एसपी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

2 min read
Google source verification

image

Satya Narayan Shukla

Nov 08, 2016

Balod

The attack on the victim shows Dewar

बालोद.आदिवासी महिला ने अपने गांव के ही 4 लोगों के खिलाफ टोनही प्रताडऩा का आरोप लगाया है। उन्होंने उन लोगों के खिलाफ उचित कार्यवाई के लिए पुलिस अधीक्षक व कलक्टर को ज्ञापन सौंपा है। मामला डौण्डीलोहारा ब्लाक के ग्राम अरजपुरी का है। पीडि़त महिला व शिकायतकर्ता शारदा बाई पिता श्यामा ठाकुर ने बताया कि गांव के भरत साय, नितिन साय, मिथलेश साय व अंजोरी नेताम जो गांव में बैगा का काम करते हैं। बीते 3 साल से चारों लोगों ने उसे टोनही बोलकर प्रताडि़त कर रहा था इससे वह काफी परेशान है।

रोजी मजदूरी करती है पीडि़ता
शारदा बाई में बताया कि वह गांव में रोजी मजदूरी कर अपना परिवार चलाती है। दिवाली के दिन 30 अक्टूबर को भरत साय, नितिन साय व उसके साथ मिथलेश साय ने रात को गौरी-गौरा की यात्रा निकलने के दौरान उनके घर दरवाजा के सामने ही नीबू, बन्दन कर काट दिया था और चावल भी चढ़ा दिए थे। जब इसका विरोध किया तो भरत साय व नितिन साय ने शारदा बाई को दौड़ाया और चाकू से उसके हाथ पर हमला कर दिया। इसके बाद उसके देवर कार्तिक के पीठ पर भी चाकू से हमला कर दिया। शारदा को शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सरपंच पर लगाया भड़काने का आरोप
वहीं ग्राम अरजपुरी के सरपंच किरण चौहान ने रात के इस मामले पर जब दोनों गुटो में विवाद व चल रही लड़ाई के बारे में पुलिस को सूचना दी फिर मामला शांत कराया गया। शारदा बाई ने थाने में मामला दर्ज करवाया। इसके बाद मारपीट करने वाले लोगों ने भी शारदा बाई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। वही शिकायतकर्ता सरपंच किरण ने बताया कि साय परिवार के इन मारपीट करने वाले लोगों ने उन पर भड़काने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं इस मामले पर एडिशनल एसपी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader