
दिव्यांग गजेन्द्र साहू ने कहा- IAS बनकर करना चाहता हूं देश की सेवा, प्रभावित हुए कलेक्टर ने दिया लैपटॉप
Chhattisgarh Special : बालोद. जिला कार्यालय बालोद में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम जिले के गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम राहुद निवासी दिव्यांग विद्यार्थी गजेन्द्र साहू के लिए सौगातों भरा रहा।
Chhattisgarh Special : ल्लेखनीय है कि दृष्टिबाधित होने के बावजूद जीवन में कुछ बड़ा कर गुजरने की अदम्य लालसा के फलस्वरूप जिले के होनहार विद्यार्थी गजेन्द्र वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय में बी.ए. द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा है।
Chhattisgarh Special : वर्तमान में कम्प्यूटर शिक्षा की महत्ता एवं प्रासंगिकता को ध्यान में रखते हुए गजेन्द्र के मन में शुरू से ही लैपटॉप खरीदने की इच्छा थी। लेकिन अपने खराब पारिवारिक आर्थिक स्थिति के कारण वह लैपटॉप नहीं खरीद पा रहा था। जिला प्रशासन से मदद की आस लेकर वह जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर कुलदीप शर्मा से मुलाकात करने पहुंचा था।
कलेक्टर ने दिखाई संवेदनशीलता
Chhattisgarh Special : कलेक्टर ने दृष्टि बाधित होने के उपरांत भी गजेन्द्र की उच्च शिक्षा प्राप्त करने तथा ज्ञानार्जन की जिजीविषा को देखकर पूरी संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें आज अपने कक्ष में लैपटॉप प्रदान किया। कलेक्टर शर्मा के संवेदनशीलता एवं जिला प्रशासन के मुखिया के हाथों से लैपटॉप प्राप्त कर दृष्टि बाधित विद्यार्थी गजेंद्र अभिभूत नजर आ रहे थे।
Chhattisgarh Special :उन्होंने कहा कि कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार बालोद जिला प्रशासन द्वारा उनके जैसे अनेक जरूरतमंद विद्यार्थियों एवं आम लोगों को मदद पहुंचाने का अभिनव प्रयास किया जा रहा है जो कि काबिले-तारीफ है।
Chhattisgarh Special : गजेन्द्र ने कहा कि वे आगे उच्च शिक्षा अर्जित कर भारतीय प्रशासनिक सेवा का अधिकारी बनना चाहता है। कलेक्टर शर्मा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय स्थित सभाकक्ष में जिले के विभिन्न स्थानों से आए दिव्यांगजनों से भेंट कर उनके मांगों एवं समस्याओं की जानकारी ली।
Published on:
07 Jun 2023 03:04 pm

बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
