22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनशन में बैठे ग्रामीण की बिगड़ी हालत

डौन्डी विकासखंड के ग्राम पंचायत धोतिमटोला में खसरा नंबर 457 में पंचायत भवन बनाने की मांग को लेकर धोतिमटोला के ग्रामीण 7 मार्च से आमरण अनशन पर बैठे हुए हंै।

2 min read
Google source verification

image

Satya Narayan Shukla

Mar 30, 2016

hunger strike

hunger strike

बालोद.
डौन्डी विकासखंड के ग्राम पंचायत धोतिमटोला में खसरा नंबर 457 में पंचायत भवन बनाने की मांग को लेकर धोतिमटोला के ग्रामीण 7 मार्च से आमरण अनशन पर बैठे हुए हंै। इसमें से एक ग्रामीण विगत 9 दिनों से अनशन पर बैठने के कारण उसकी तबीयत खराब हो गई जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। पीडि़त का नाम नरेश करपाल (36) है।


7 मार्च से आमरण-अनशन पर

उक्त मांग को लेकर ग्रामीण 7 मार्च से आमरण-अनशन पर बैठे हैं। सबसे पहले प्रेम लाल ठाकुर अनशन पर बैठे, जो 16 दिनों तक बिना खाए-पिए बैठे रहे जिसकी तबीयत खराब होने से डॉक्टरों ने उसे अनशन से उठा दिया। उसके बाद 21 मार्च से ग्रामीण नरेश करपाल बैठे जिसकी तबीयत बुधवार शाम 5 बजे बिगड़ गई जिसे जिला अस्पताल में लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है


700 ग्रामीणों का समर्थन

इस आंदोलन में ग्राम धोतिमटोला के 700 से अधिक ग्रामीण साशिल हंै और ग्रामीणों ने कहा है की जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। अनशन के दौरान दवरान नरेश की तबीयत बिगडऩे के बाद ग्रामीण हलधर सिंह बरला, सोमन गौर व ललिन्द्र रावटे शामिल हुए।


यह है मामला

ग्रामीण सोमन लाल ने बताया की पंचायती राज अधिनियम में ग्राम सभा के प्रस्ताव को विशेष ग्राम सभा और पंचायत प्रस्ताव खसरा नंबर 457 में सर्व सम्मति से नवीन ग्राम पंचायत भवन बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ था। शासन-प्रशासन ने ग्राम सभा व पंचायत प्रस्ताव को मानने से इंकार कर रहे हैं जिसका विरोध कर रहे हैं। हमारी मांग है कि नवीन पंचायत भवन प्रस्तावित खसरा नंबर में निर्माण कराया जाए जबकि शासन-प्रसासन द्वारा ले आउट कर खसरा नंबर 457 में कालम की खुदाई कर चुके हैं। अब भवन का निर्माण खसरा नंबर 591 कराना चाहते हैं जिसका विरोध कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें

image