10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पिता के दिए लक्ष्य पर चार साल में खरा उतरा राहुल, नायब तहसीलदार बनकर पूरा किया सपना

मां-पिता का सपना था कि बेटा सिविल सेवा में जाए। इस सोच को बेटे ने मेहनत के साथ लक्ष्य बनाकर पढ़ाई की और आज बेटा मुकाम हासिल कर लिया।

2 min read
Google source verification

बालोद

image

Dakshi Sahu

Jan 03, 2018

patrika

बालोद . मां-पिता का सपना था कि बेटा सिविल सेवा में जाए। इस सोच को बेटे ने मेहनत के साथ लक्ष्य बनाकर पढ़ाई की और आज बेटा मुकाम हासिल कर लिया। जिले के सहायक मत्स्य पालन अधिकारी का बेटा अब नायब तहसीलदार बन गया है। इन्हें गुरु सुनील टुटेजा और डिप्टी कलक्टर आनंद तिवारी ने मार्गदर्शन दिए। पीएससी की परीक्षा में बेटा राहुल कुमार ने 844 अंक लेकर 72 वां स्थान प्राप्त किया है।

जिले के मत्स्य विभाग में सहायक मत्स्य अधिकारी के पद पर पदस्थ सतीश कुमार गुप्ता के 26 साल के बेटे राहुल कुमार गुप्ता का चयन नायब तहसीलदार के पद के लिए हुआ है। परीक्षा परिणाम आया तो सूची में स्थान देखकर परिवार की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। ग्राम झलमला निवासी राहुल आगे की सोच रहे हैं, वे डिप्टी कलक्टर के लिए फिर से पीएससी की तैयारी करने की बात कही है।

राहुल गुप्ता ने बताया वह लक्ष्य के लिए कक्षा बारहवीं के बाद सीएसआइटी दुर्ग में पढ़ाई करने लगा। 2013 में पढ़ाई पूरा कर पीएससी की तैयारी करने लगा। 2015 में भी पीएससी की परीक्षा दिलाई पर इंटरव्यूकॉल नहीं आया, तो फिर बिलासपुर जाकर कोचिंग क्लास से पीएससी की तैयारी करने लगा।

राहुल ने बताया उन्होंने पिछली विफलताओं से हार नहीं मानी और फिर रोज 9 घंटे पढ़ाई का लक्ष्य रखते हुए मेहनत की और यह मुकाम हासिल किया। जानकारी दी कि वह जब कक्षा पांचवीं की पढ़ाई कर रहा था तभी उनके पिता सतीश गुप्ता और उनकी मां कमलेश गुप्ता उसे सिविल सेवा में ही भेजने की बात कहते थे। राहुल ने बताया उसे भी राजस्व विभाग में सेवा देने का मन था।

राहुल ने कहा सच्ची लगन और मन से तैयारी करने पर हर मुकाम हासिल करना संभव है। हार न मानें, मेहनत करते रहें, सफलता जरूर मिलेगी। आगे कहा वह पीएससी की और तैयारी करेंगे और फिर यूपीएससी की तैयारी करेंगे। उन्होंने कहा मैंने जो पढ़ा उसे दूसरों को पढ़ाना चाहता हूं। ताकि बाकी लोगों को भी मार्गदर्शन मिल सके। राहुल ने बताया बता दें कि राहुल गुप्ता के पिता बालोद मत्स्य विभाग में सहायक मतस्य अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं।


बड़ी खबरें

View All

बालोद

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग