29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिग ब्रेकिंग : रात में गश्त करने निकली गुंडरदेही पुलिस की टीम पर रेत माफिया के गुर्गों ने किया हमला, चाकू लगने से एक आरक्षक गंभीर

Balod जिले में सक्रिय रेत माफियाओं के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। आम लोगों को परेशान करने वाले ये माफिया अब कानून के रखवालों पर भी हमला करने में जरा सी संकोच नहीं कर रहे हैं। रात में गश्त करने निकली Gunderdehi Police की टीम पर रेत माफिया के गुर्गों ने चाकुओं से हमला कर दिया। इस हमले में चाकू लगने से एक आरक्षक गंभीर स्थिति में है। पुलिस ने इस मामले में एक पूर्व एनएसयूआई नेता सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अभी फरार हैं। उधर घायल आरक्षक की हालत गंभीर है और उसे दुर्ग से रायपुर रेफर करन

2 min read
Google source verification

बालोद

image

Shiv Singh

Feb 26, 2022

बिग ब्रेकिंग : रात में गश्त करने निकली गुंडरदेही पुलिस की टीम पर रेत माफिया के गुर्गों ने किया हमला, चाकू लगने से एक आरक्षक गंभीर

बिग ब्रेकिंग : रात में गश्त करने निकली गुंडरदेही पुलिस की टीम पर रेत माफिया के गुर्गों ने किया हमला, चाकू लगने से एक आरक्षक गंभीर

बालोद/गुंडरदेही. जिले में सक्रिय रेत माफियाओं के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। Balod जिले में शनिवार रात एक बजे इन माफियाओं ने गश्त करने निकली पुलिस टीम पर चाकूओं से हमला कर Gunderdehi Police के एक आरक्षक को घायल कर दिया। चाकू मारने के मामले में एनएसयूआई के पूर्व जिला संयोजक मिथिलेश बबलू निषाद पुलिस कस्टडी में लिया गया है। एक अन्य हमलावर पकड़ा भी गया लेकिन इन्हें संरक्षण देने वाले अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

रात एक बजे जान की हथेली पर रख कर कानून की रक्षा करने निकली Gunderdehi Police पर इस तरह हुए हमले से बालोद के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों में काफी आक्रोश है। आपको बता दें कि गुंडरदेही बघमरा के तांदुला नदी पर जल संसाधन विभाग द्वारा बनाए गए एनीकेट के गेट खोलने के बाद रेंगाकठेरा घाट में अवैध रूप से रेत का परिवहन हो रहा था। रेंगाकठेरा अवैध रेत घाट में तहसीलदार, गुंडरदेही पुलिस की टीम नदी में रेत निकालने की शिकायत पर रात लगभग 1 बजे ट्रैक्टर जब्ती करने तांदुला नदी रेत घाट पहुंचा थी। इसी बीच रेत माफियाओं ने गुंडरदेही पुलिस थाना के आरक्षक दमन वर्मा पर चाकू से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से आरक्षक बुरी तरह से जख्मी हो गया और टीम डर गई।

घायल आरक्षक को रायपुर ले जाने की तैयारी
फिलहाल समाचार लिखे जाने तक Gunderdehi Police पुलिस आरक्षक दमन वर्मा का जिला अस्पताल दुर्ग में इलाज जारी है फिलहाल उसकी हालत देखकर रायपुर रिफर करने की तैयारी है। चाकू मारने के मामले को लेकर रेंगाकठेरा के दो आरोपी को गुंडरदेही पुलिस ने पकड़ लिया है जबकि फिलहाल चाकू मारने वालों में से दो आरोपी फरार बताया गया है। पीडि़तों की ओर से यह सवाल पूछा जा रहा है कि अब क्या रेत चोरी का मामला इन आरोपियों पर गेट खोलने का भी होगी कार्यवाही या मिलेगी छूट।

ये भी पढ़ें : जिला सहकारी बैंक की निपानी ब्रांच का पूरा स्टाफ सस्पेंड, घोटाले की जांच करने बालोद पहुंची सीईओ, इन पांइट्स में समझिए पूरा घोटाला

रेत माफियाओं के हौसले बुलंद
Balod पुलिस पर हमला आम बात हो गई है। विगत दिन Balod जिला में जिले के जिम्मेदार अधिकारी एवं पुलिस कांस्टेबल से गाली गुप्तार किया था, जो कांग्रेस के पदाधिकारी हैं। इन रेत माफियाओं का हौसला इसलिए बुलंद है कि जब भी कोई गाड़ी पर कार्यवाही करने संबंधित विभाग के अधिकारी आते हैं तो उन पर बड़े नेताओं का संरक्षण भी माना जा रहा है। जिसके कारण आज एक Gunderdehi Police के आरक्षक को चाकू खाना पड़ गया। बताते हैं पुलिस की गलियारों में इस बात की चर्चा है कि आखिर इस माफियाओं को किसकी संरक्षण जो इतनी बड़ी हिम्मत पुलिस पर हमला कर दिया।
दो आरोपी पकड़ाए, दो फरार
इस पूरे मामले को लेकर तहसीलदार विनोद कुमार साहू को लगभग 7 बजे संपर्क करने पर उनका मोबाइल स्विच ऑफ बताया। समाचार लिखे जाने तक गुंडरदेही पुलिस थाना प्रभारी भानुप्रताप घायल पुलिस आरक्षक डामन वर्मा के साथ दुर्ग रवाना हो गया है। वहीं गुंडरदेही पुलिस ने कुछ ज्यादा जानकारी नहीं दिया। दो आरोपी Gunderdehi Police की कस्टडी में है और इनसे पूछताछ जारी है। इस प्रकरण में अभी और दो आरोपी फरार हैं।

Story Loader