इन दिनों जिले में बोर्ड की परीक्षा चल रही है। अब उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी चल रही है। इस बार भी जिले के स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल को ही मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। यहां तीसरी आंख, कड़ी पुलिस सुरक्षा में मूल्यांकन होगा। क्योंकि मूल्यांकन केंद्र के सभी कक्ष में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है।
बालोद. इन दिनों जिले में बोर्ड की परीक्षा चल रही है। अब उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी चल रही है। इस बार भी जिले के स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल को ही मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। यहां तीसरी आंख, कड़ी पुलिस सुरक्षा में मूल्यांकन होगा। क्योंकि मूल्यांकन केंद्र के सभी कक्ष में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। हालांकि अभी माध्यमिक शिक्षा मंडल से तिथि तय नहीं की गई है कि उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण कब से किया जाएगा। फिर भी आदेश से पूर्व मूल्यांकन केंद्र प्रभारी व केंद्राध्यक्ष तैयारी में जुट गए हैं।
18 मार्च को समन्वय केंद्र लाई जाएगी उत्तरपुस्तिका
केंद्राध्यक्ष अरुण कुमार साहू ने पत्रिका को बताया कि 18 मार्च को जिले के सभी 109 परीक्षा केंद्र में हुए दसवीं-बारहवीं की परीक्षा में उत्तरपुस्तिकाओं को कड़ी सुरक्षा के बीच नजदीकी पुलिस थाने में रखा गया है। उसे 18 मार्च को समन्वय केंद्र में लाया जाएगा। उत्तर पुस्तिकाओं को दो चरण में लाया जाएगा। वहीं प्रथम चरण 18 मार्च को लाए जाने वाली उत्तर पुस्तिकाओं को 21 मार्च को दिए गए अन्य जिले के मूल्यांकन केंद्र में भेजा जाएगा। उसके बाद अन्य जिले से बालोद मूल्यांकन केंद्र में उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के लिए दी जाएगी। केंद्राध्यक्ष व आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल के प्राचार्य अरुण साहू ने बताया कि दूसरे चरण में 2 या 3 अप्रैल को जिले की उत्तर पुस्तिका को समन्वय केंद्र मंगाकर मूल्यांकन के लिए भेजा जाएगा।
उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का आदेश अभी नहीं
केंद्राध्यक्ष अरुण साहू ने बताया कि अभी मूल्यांकन केंद्र में सिर्फ तैयारी चल रही है। सभी कमरों को अपडेट किया जा रहा है। यहां सभी कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हंै। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी कैमरे की निगरानी में किया जाएगा। आदेश के बाद मूल्यांकन करने वाले चयनित शिक्षकों को मूल्यांकन करने बुलाया जाएगा।