CG News: जिले के ग्रामीण अंचल व वन क्षेत्र जहां पहले बस की सुविधाएं नहीं थी। अब इन क्षेत्रों में बस चलेगी। मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा सुविधा योजना अंतर्गत जिले के परिवहन विभाग ने तीन नए रूट पर बस चलाने की योजना बनाई है। इसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। शासन से अनुमति मिलते […]
CG News: जिले के ग्रामीण अंचल व वन क्षेत्र जहां पहले बस की सुविधाएं नहीं थी। अब इन क्षेत्रों में बस चलेगी। मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा सुविधा योजना अंतर्गत जिले के परिवहन विभाग ने तीन नए रूट पर बस चलाने की योजना बनाई है। इसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। शासन से अनुमति मिलते ही यह सुविधा दी जाएगी।
इन तीन नए रूटों पर बस चलाने की योजना
जिला परिवहन अधिकारी प्रकाश रावटे ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा योजना अंतर्गत जिले के तीन रूटों का चयन किया गया है। यहां बस नहीं चलने से लोगों आवागमन में परेशानी होती है। बालोद से बेलोदा, मंगलतरई, आमाडुला मार्ग एवं डौंडीलोहारा से संबलपुर होते हुए कोटेरा और संजारी से होते हुए राणाखुज्जी, डोंगरगांव तक बस चलेगी। बालोद से परसोदा, बिरेतरा, हल्दी, बेलोदी होते हुए गुरुर तक बस सुविधा प्रदान की जाएगी।
मिलेगी ग्रामीण यात्रियों को राहत
इस सुविधा से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय व अन्य जिले तक का भी सफर आसान लगेगा। फिलहाल अब स्वीकृति का इंतजार है। स्वीकृति के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।