18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Berojgari Bhatta : कम नहीं हो रही बेरोजगारों की भीड़, बालोद में अब तक 450 लोग ही हुए पात्र

CG Berojgari Bhatta : जिले मेें कुल 4200 आवेदन आ चुके हैं। लगभग 600 आवेदनों की जांच हो चुकी है। इसमें से 450 बेरोजगार भत्ता के लिए पात्र पाए गए। वहीं 150 अपात्र पाए गए हैं। पात्र बेरोजगारों की सूची शासन को भेज दी गई है।

2 min read
Google source verification
cg_borojgari_batta_.jpg

बालोद। CG Berojgari Bhatta : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बेरोजगारी भत्ता की घोषणा के बाद अब रोज रोजगार कार्यालय में पंजीयन कराने वालों की भीड़ लग रही है। गुरुवार की स्थिति में जिले मेें कुल 4200 आवेदन आ चुके हैं। लगभग 600 आवेदनों की जांच हो चुकी है। (Chhattisgarh News) इसमें से 450 बेरोजगार भत्ता के लिए पात्र पाए गए। वहीं 150 अपात्र पाए गए हैं। (CG Berojgari Bhatta News) पात्र बेरोजगारों की सूची शासन को भेज दी गई है। अप्रैल में भरे आवेदन ऐसे बेरोजगारों को अप्रैल से ही बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।

(CG Berojgari Bhatta update) अब शासन से इन बेरोजगारों को भत्ता मिलेगा। लगातार सत्यापन दल आवेदनो की जांच कर रहा है। अभी भी बेरोजगार पंजीयन कराने रोजगार कार्यलय के चक्कर लगा रहे हैं। बेरोजगारी भत्ता पाने आवेदन फॉर्म भरने में भी जल्दबाजी की जा रही है। (CG Berojgari Bhatta report) इस कारण कई आवेदनकर्ता गलत जानकारी भी दे रहे हैं। यही वजह है कि जब सत्यापन किया जाता है, तब पता चल रहा है कि आवेदक अपात्र हैं। ऐसे में आवेदन में सही जानकारी भरें।

शासन स्तर पर मिलेगा भत्ता

बेरोजगारी भत्ता के नोडल अधिकारी आकाश सोनी ने बताया कि अभी आवेदन आ रहा है। आवेदनों का सत्यापन भी जारी है। वर्तमान में 600 आवेदनों की जांच की है, जिसमें से 450 आवेदन पात्र हैं। इस पात्र आवेदनों की सूची हमने शासन को भेज दी है। अब शासन स्तर पर बेरोजगारी भत्ता देने का काम शुरू होगा। जिनके आवेदन सही पाए जाएंगे, उन्हें ही बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। हालांकि दो वर्ष पुराना पंजीयन होना जरूरी है।


पंजीयन कार्यालय में लग रही बेरोजगारों की भीड़

पाकुरभाट स्थित रोजगार पंजीयन कार्यालय में पंजीयन कराने रोज बेरोजगारों की भीड़ लग रही है। बेरोजगारी भत्ता पाने अप्रैल में आवेदन कर सकते हैं। सुबह से आए बेरोजगारों को रोजगार पंजीयन कराने के लिए भी इंतजार करना पड़ रहा है।

4200 आवेदनों में अब तक 2600 आवेदनों की जांच

विभाग के मुताबिक 4200 आवेदनों में से 2600 आवेदनों की छंटनी हो चुकी है। जांच प्रक्रिया चल रही है। इन आवेदनों में 600 आवेदनों का सत्यापन हो चुका है।