
CG News: पेट्रोल पंप में पेट्रोल के बजाय डीजल डालने से स्कूटी खराब हो गई। इस बात को लेकर ग्राम गोड़ेला में दो पक्ष के पांच लोगों के बीच विवाद व मारपीट हो गई। दोनों पक्ष की रिपोर्ट पर अर्जुन्दा थाने में 5 लोगों के खिलाफ धारा 115 (2), 296, 3 (5), 351 (2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार सत्यवती गायकवाड़ ने जानकारी दी कि बुधवार रात 8.30 बजे कुणाल कुर्रे, उसका भाई भावेश कुर्रे, उसकी पत्नी घर के सामने सतनाम चौक पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज को दिखाने की बात को लेकर विवाद हो गया। 7 अप्रैल को शाम 6.10 बजे बेटा विशेष गायकवाड़ स्कूटी में पेट्रोल डलवाने पेट्रोल पंप गया था। पेट्रोल की जगह डीजल डाल दिया था, जिससे स्कूटी बंद हो गई है।
घर के सामने गाली गलौज कर कुणाल ने मुझसे व बेटे से विवाद किया। हाथ मुक्के से मारपीट कर बेटे का गला दबा दिया था। राकेश देशलहरे, भगवती बंजारे, बेदूल गायकवाड़, मंजू टंडन एवं सचिन गायकवाड़ ने बीच बचाव किया। कुणाल कुर्रे ने भी थाने में उसके साथ मारपीट करने की रिपोर्ट लिखाई है।
Published on:
12 Apr 2025 01:01 pm

बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
