30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: पेट्रोल के बजाय डाला डीजल, स्कूटी हो गई खराब, 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

CG News: दो पक्ष के पांच लोगों के बीच विवाद व मारपीट हो गई। दोनों पक्ष की रिपोर्ट पर अर्जुन्दा थाने में 5 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है..

less than 1 minute read
Google source verification
petrol diesel news

CG News: पेट्रोल पंप में पेट्रोल के बजाय डीजल डालने से स्कूटी खराब हो गई। इस बात को लेकर ग्राम गोड़ेला में दो पक्ष के पांच लोगों के बीच विवाद व मारपीट हो गई। दोनों पक्ष की रिपोर्ट पर अर्जुन्दा थाने में 5 लोगों के खिलाफ धारा 115 (2), 296, 3 (5), 351 (2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

CG News: सीसीटीवी फुटेज को दिखाने की बात को लेकर विवाद

पुलिस के अनुसार सत्यवती गायकवाड़ ने जानकारी दी कि बुधवार रात 8.30 बजे कुणाल कुर्रे, उसका भाई भावेश कुर्रे, उसकी पत्नी घर के सामने सतनाम चौक पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज को दिखाने की बात को लेकर विवाद हो गया। 7 अप्रैल को शाम 6.10 बजे बेटा विशेष गायकवाड़ स्कूटी में पेट्रोल डलवाने पेट्रोल पंप गया था। पेट्रोल की जगह डीजल डाल दिया था, जिससे स्कूटी बंद हो गई है।

यह भी पढ़ें: CG News: रेलवे स्टेशन में जनदर्शन कार्यक्रम, यात्रियों को मिलेगी यह नई सुविधा

घर के सामने गाली गलौज कर कुणाल ने मुझसे व बेटे से विवाद किया। हाथ मुक्के से मारपीट कर बेटे का गला दबा दिया था। राकेश देशलहरे, भगवती बंजारे, बेदूल गायकवाड़, मंजू टंडन एवं सचिन गायकवाड़ ने बीच बचाव किया। कुणाल कुर्रे ने भी थाने में उसके साथ मारपीट करने की रिपोर्ट लिखाई है।

Story Loader